जिला अस्पताल में 2 बजे तक बनेगी पर्ची, 3 बजे तक देखे जाएंगे मरीज
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा का पहल
अब 3 बजे तक चलेगी ओपीडी की सेवाएं
लापरवाह व देर से आने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई
नियमित चेकिंग व फीडबैक लेकर व्यवस्था सुधारने की कोशिश
चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय को जब से बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर लिए किया गया है, तब से इसकी स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा चिकित्सा परिसर का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान अनुपस्थित तथा लेट आने वाले डॉक्टर एवं प्रोफेसर्स के चेतावनी देने के साथ-साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही का सिलसिला जारी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल का रूटिंग निरीक्षण करने के साथ-साथ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। साथ ही डॉक्टर एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी जो डॉक्टर अपने रवैये में बदलाव नहीं ला रहे हैं, उनके वेतन काटने तक की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि अब मरीजों की बढ़ती ही तादाद को देखते हुए अस्पताल परिसर में मरीजों के उपचार के लिए जो इलाज पर्ची पहले केवल 1 बजे तक बनती थी। वह पर्ची अब सबेरे 8 बजे से लेकर अब दोपहर बाद 2 बजे तक बनाई जाएगी और डॉक्टर तथा प्रोफेसर अपनी ओपीडी में 3 बजे तक मरीज देखेंगे। जिसके लिए विभागीय बैठक कर सभी को सूचित कर दिया गया है।
अब देखना है कि जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए किया गया प्रयास कितना रंग लाता है और कौन-कौन से चिकित्सक 3 बजे तक सेवा देने के लिए उपलब्ध रहते हैं।