अब बरंगा में नहीं बर्थरा गांव के पास बन सकती है जिला जेल, शुरू हुयी जमीन खोजने की कार्यवाही
27 वर्ष बाद भी नहीं बन पायी जिला जेल
अब एक बार फिर चालू हुई है कवायद
जिला जेल अधीक्षक व जिलाधिकारी ने देखी जमीन
जानिए क्या है प्लान
चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बर्थरा गांव के समीप जिला जेल बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है, जिसके लिए बाकायदा वाराणसी के जिला जेल अधीक्षक व जिलाधिकारी चंदौली तहसील के अधिकारियों के साथ चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद को बने हुए लगभग 27 वर्ष बीतने के बाद भी जनपद को जिला जेल नसीब नहीं हो पाया है। जिनको बनाने की अब कवायद शुरू हो गई है। जिला जेल बनाने के लिए सकलडीहा तहसील क्षेत्र बर्थरा गांव के 60 एकड़ जमीन को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला जेल के लिए तहसील के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने नक्शा भी अपने हिसाब से बना लिया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि चंदौली में जिला जेल बनाने के लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है, जो जमीन सभी मानकों पर सही रहेगी, उसी जगह को चिन्हित करके वहां जिला जेल बनाया जाएगा।
फिलहाल बर्थरा गांव के समीप लगभग 60 एकड़ जमीन को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। अभी उसके अधिग्रहण के लिए किसानों से बातचीत कर उस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि चंदौली में जिला जेल बनाने के लिए पहले भी सकलडीहा तहसील के बरंगा गांव की जमीन ली गई गई थी। उसमें किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया था, लेकिन उस जमीन का जब पड़ताल किया गया तो वह रॉयल ताल के नाम से निकली। उसके बाद अधिकारियों के हाथ पाव फूलने लगे थे और आनन फानन में जिला जेल बनाने की कार्यवाही को तत्काल निरस्त कर दिया दिया। उस मामले में अभी जांच भी चल रही है।
बरंगा गांव से जिला जेल निरस्त होने के बाद पुनः सकलडीहा तहसील के बर्थरा गांव में के समीप बनाने की तैयारी हो रही है।