चंदौली लोकसभा सीट के लिए 3 और नामांकन दाखिल, 4 लोगों ने खरीदा नामांकन का फॉर्म
नामांकन के तीसरे दिन भी रही गहमागहमी
तीसरे दिन केवल चार प्रत्याशियों ने लिए फार्म
जानिए किन-किन उम्मीदवारों ने किया नामांकन
चंदौली जिले में नामांकन के तीसरे दिन चंदौली लोकसभा संसदीय सीट के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया, जबकि चार प्रत्याशियों ने लिए फार्म खरीदा है, ताकि वे भी नामांकन की तैयारी कर सकें।
बता दें कि चंदौली लोकसभा सीट के लिए तीसरे दिन केवल 3 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने का कार्य किया गया। तीसरे दिन गुरुवार को सबसे पहले चंदौली लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में लियाकत अली कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करने का कार्य किया।
इसके बाद दूसरे प्रत्याशी के रूप में समझदार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोविंद ने समझदार पार्टी के तरफ से लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा तीसरे प्रत्याशी के रूप में भागीदारी पार्टी प्रदेश प्रमुख महा सचिव शोभनाथ की ओर से नामांकन दाखिल किया गया।
इस दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए की रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंचकर नामांकन दाखिल करने का कार्य किया गया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है, जिसमें एक निर्दल प्रत्याशी सम्मिलित है। इसके अलावा मनोज कुमार प्रजापति (निर्दल), सिद्धार्थ प्रान बाहु (निर्दल), धर्मेन्द्र कुमार सिंह (निर्दल) और कुलकर्णी देवा (निर्दल) प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म खरीद कर अपनी दावेदारी पेश करने वाले हैं।
नामांकन प्रत्याशियों की सूची -
क्रम संख्या | नाम | पार्टी का नाम |
---|---|---|
1 | लियाकत अली | निर्दल प्रत्याशी |
2 | रामगोविंद (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) |
समझदार पार्टी |
3 | शोभनाथ (प्रदेश प्रमुख महा सचिव) |
भागीदारी पार्टी |