छठ पूजा को लेकर DDU जंक्शन पर सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद, यात्रियों को मिल रही सुविधा

स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। हर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों की तैनाती की गई है।
 

छठ पर्व पर DDU जंक्शन पर बढ़ी सतर्कता

स्टेशन प्रशासन ने व्यवस्था को बनाया चाक-चौबंद

RPF और GRP जवानों की विशेष तैनाती

वॉलंटियर टीम यात्रियों को दे रहीं सहायता

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर छठ पूजा की पहली अर्घ्य को देखते हुए यात्रियों की आवाजाही में फिलहाल थोड़ी कमी दर्ज की गई है। हालांकि स्टेशन प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और वालंटियर टीमों की सक्रियता से पूरा स्टेशन सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।

छठ महापर्व के अवसर पर सामान्य दिनों की तुलना में ट्रेनों में भीड़ घटने के बावजूद रेलवे प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। हर प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों की तैनाती की गई है, वहीं वॉलंटियर भी यात्रियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

डीडीयू जंक्शन पर साफ-सफाई, एनाउंसमेंट सिस्टम और हेल्प डेस्क को भी सक्रिय रखा गया है ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो। स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है, साथ ही भीड़ के समय यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी, डीडीयू जंक्शन  ने बताया कि वर्तमान में भीड़ में थोड़ी कमी देखी जा रही है, परंतु यह अनुमान लगाना कठिन है कि किस समय किस ट्रेन में अचानक भीड़ बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी टीम सतर्क है और किसी भी परिस्थिति में यात्रियों को सुरक्षित एवं सहज यात्रा का अनुभव कराने के लिए पूरी तत्परता से ड्यूटी निभाई जा रही है।

डीडीयू जंक्शन का यह सुव्यवस्थित प्रबंधन यह दर्शाता है कि रेलवे प्रशासन छठ जैसे आस्था के पर्व पर यात्रियों को सुरक्षा, सुविधा और शांति से यात्रा कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही साथ स्टेशन पर भी छठ के गाने बजाने के साथ-साथ पूरा स्टेशन छठ पूजा में देखने को मिल रहा है।