छत्रबली सिंह व सरिता सिंह ने उपहारों से भरा वर वधू का दामन, माता-पिता की आंख ले छलके आंसू
सरकारी उपहारों के अलावा दिलखोल कर दिला उपहार
घर में उपयोग होने वाले दर्जनों उपहार पाकर खुश हुए जोड़े
जानिए क्या क्या दिया है दोनों पूर्व अध्यक्षों ने
चंदौली जिले के शहाबगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय के परिसर में 21 जोड़ों का विवाह पारम्परिक रीति-रिवाज व मंत्रोच्चारण के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ। सामूहिक शादी समारोह में पहुंची जिलाधिकारी ईशा दुहन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, विधायक कैलाश खरवार, एसडीएम ज्वाला प्रसाद, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया और नव दाम्पत्य जीवन की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शहाबगंज ब्लॉक में मंगलवार को स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के समय नव-दम्पतियों के चेहरे उस समय खिल गए, जब पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके पति-पत्नी छत्रबली सिंह व सरिता सामूहिक विवाह के मंच पर पहुंचकर नव-दम्पतियों को आशीर्वाद के साथ ही दर्जनों सामान उपहार के रूप में देने की घोषणा की।
दोनों जिला पंचायत अध्यक्षों ने कहा कि जो भी सामान गृहस्थ जीवन के लिए जरूरी होता है, उनके द्वारा प्रत्येक नव-दम्पतियों को बेड, श्रृंगारदान, टेबल, तोषक, रजाई, तकिया, बेडशीट, साईकिल, सिलाई मशीन, दीवाल घड़ी, वर को घड़ी, वधु को घड़ी, प्रेस व पंखा उपहार में दिया जा रहा है। सरकारी सहयोग के अलावा उपहार इतने सारे सामान मिले देखकर सामूहिक विवाह में अपनी बेटी का हाथ देने आए गरीब पिताओं के आँखों में खुशी के आंसू छलक उठे।
दोनों पूर्व अध्यक्षों को कन्याओं के पिताओं ने ख़ूब आशीर्वाद दिया। नाम न छापने की शर्त पर एक अपनी बेटी का हाथ पीला कराने आए एक पिता ने रोते हुए कहा कि हम चाहकर भी इतना सामान अपनी बेटी और दामाद को नहीं दे सकते थे। अध्यक्षजी ने मदद करके हमारा बहुत बड़ा बोझ हलका कर दिया है।
समारोह के दौरान पुलिस रही सक्रिय
मंगलवार को विकास खण्ड कार्यालय में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज और थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी समारोह के अंत तक जमे रहे। कार्यक्रम स्थल पर कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, रमाशंकर, शिव कुमार, अनिल सिंह, सिंघासन यादव, कांस्टेबल रोहित, शब्बीर अहमद, अमृतांशु राहुल, अजय कुमार, मनीष कुमार, श्री राम यादव, महिला कांस्टेबल खुशबू कुमारी, रितु कुमारी, राखी, सुनीता यादव, संध्या त्रिपाठी, आदि पुलिस पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे।