थाने में गुरुजी कान पकड़कर करने लगे उठक-बैठक, महिला हेड मास्टर से छेड़खानी के आरोपी शिक्षक 
 

एबीएसए, माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के  पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर थाने में घंटों चली पंचायत के बाद आरोपी शिक्षक ने पैर छूते हुए कान पकड़कर माफी मांगी।
 

 थाने में हुई पंचायत के बाद पैर छूकर आरोपी शिक्षक मांगी माफी

कान पकड़कर लगानी पड़ी  उठक-बैठक

प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध में हुई घटना 

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक महिला शिक्षिका के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी शिक्षक ने बाल पकड़कर जूतों से उसकी पिटाई कर दी। उपस्थिति पंजिका को फाड़ दिया। डीएम ईशा दुहन को मोबाइल पर सूचना देने के बाद रोती बिलखती महिला शिक्षिका अपने पति के साथ थाने पहुंची तो शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए।

इसके बाद एबीएसए, माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के  पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर थाने में घंटों चली पंचायत के बाद आरोपी शिक्षक ने पैर छूते हुए कान पकड़कर माफी मांगी। दोबारा छेड़छाड़ न करने की बात कही। इसके बाद मामला रफादफा हो गया। 

यह मामला थाना नौगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध का है। जहां ओबरा सोनभद्र की रहने वाली शिक्षिका विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है। सोमवार को जब वह स्कूल  पहुंची तो पहले से बैठा आरोपी सहायक अध्यापक उपस्थिति पंजिका में दस्तखत कर रही शिक्षिका के साथ अश्लील बातें करते-करते छेड़खानी करने लगा। शिक्षिका का आरोप था कि उसने जान से मारने की धमकी भी दी और जूतों से पिटाई की। महिला शिक्षक ने बताया कि आरोपी शिक्षक आए दिन शिक्षिका पर तंज कसते हुए छेड़छाड़ करता रहता था। 

घटना की जानकारी होने के बाद एबीएसए नागेंद्र सरोज और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महिपाल यादव तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के साथ थाने पहुंचे। पंचायत में आरोपी अध्यापक ने शिक्षिका के पैर छूकर भविष्य में इस तरह की गलती न करने की बात कही। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। 
मामले में थाना प्रभारी अतुल प्रजापति का कहना है कि अधिकारियों व शिक्षकों की पहल से महिला शिक्षिका ने समझौता होने के बाद तहरीर वापस ले ली। इसलिए आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है।