जेठानी ने किया देवरानी की करतूत का खुलासा, बच्चे को पैदा करके बेंचने का करती है खेल
अपने ही बच्चों को बेचकर लेटी थी मोटी रकम
एक और बच्चे को बेचने की थी तैयारी
चंदौली कोतवाली पुलिस दबा रही थी मामला
एसपी के संज्ञान लेते ही शुरू हुयी कार्रवाई
चंदौली जिले के पड़या गांव में पति-पत्नी द्वारा अपने बच्चों को बेचे के मामले का उजागर हुआ है। जिला मुख्यालय से मात्र 4-5 किलोमीटर की दूरी पर हो रहे इस खेल में एक बच्चा 5 लाख में बेचे जाने के बाद अब दूसरे बच्चे का सौदा करके बेंचने की तैयारी थी। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस अधीक्षक को मिली शिकायत को संज्ञान में आने बाद जांच करने का पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दे दिया।
बता दें कि बच्चा बेचने का मामला तब उजागर हुआ जब चंद्रतारा देवी द्वारा इस संबंध में सदर कोतवाली पुलिस को शिकायत की, लेकिन सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करने के बजाय सोमवार तक इस मामले को लटकाए रखी। फिर चंद्रतारा द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की तो पुलिस अधीक्षक ने संबंधित मामले में जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
एसपी से फरमान जारी होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मामले की जांच पड़ताल में एक्टिव हो गई।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि चंद्रतारा देवी के देवर संतोष उर्फ संदीप तथा देवरानी अनीता देवी उर्फ चंद्रावती द्वारा अपने बच्चे को बेचने का खेल खेला जाता था और उसके बदले अच्छी रकम वसूली जा रही थी।
वहीं इस मामले का पर्दाफाश उस समय हुआ, जब 14 दिन पहले पैदा हुई बच्ची का 25 हजार में सौदा कर उसे बेचने का कार्य किया जा रहा था। तभी जेठानी चंद्र तारा देवी द्वारा अपनी देवरानी अनीता व उसके पति की करतूत को सदर कोतवाली पुलिस को बता दिया, लेकिन चंदौली कोतवाली पुलिस अन्य मामलों को तरह इस मामले को लटकाने में माहिर निकले। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में जांच कर तत्काल कार्यवाही की बात कही गई।
वहीं चंद्रतारा देवी का कहना है कि इसके पहले 30 अप्रैल 2023 को भी अपने तीन दिन के एक बच्चे को 50 लाख में बेचने का कार्य किया गया, जिसमें उनके ससुर चौथी भी सम्मिलित थे। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को हुई तो उन्होंने संबंधित मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दे दिया ।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले का खुलासा कराने वाली चंद्रतारा को उन लोगों द्वारा धमकी दी जा रही है और उसे जान से मरवाने तथा उनकी बेटियों को किडनैप करने की बात कही जा रही है।
अब देखना है कि इस मामले में पुलिस किस प्रकार जांच करती है और यह बच्चा बेचने के खेल को किस तरह से हैंडल करती है।