सब्जी दुकानों और मंडियों में छापामारी, अब खोजा जा रहा है चाइनीज लहसुन
सरकार के आदेश के बाद जागा विभाग
चाइनीज लहसुन में पेस्टीसाइड की मात्रा बहुत अधिक
चाइनीज लहसुन बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
चंदौली जिले में चाइनीज लहसुन की जांच पड़ताल के लिए कार्रवाई की जा रही है। जिले में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद में चाइनीज लहसुन की बिक्री को प्रतिबंधित करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद चंदौली के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जांच के क्रम में जनपद की विभिन्न मंडियों का खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है। चाइनीज लहसुन में पेस्टीसाइड की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जो कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया जाता है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय केएन त्रिपाठी के निर्देशन में आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि वह किसी भी दशा में चाइनीज लहसुन का प्रयोग ना करें। जनपद की मंडियों में कार्यरत सब्जी विक्रेताओं से अपील की जाती है कि वह चाइनीज लहसुन का व्यापार तत्काल प्रभाव से रोक दें। यदि कोई व्यापारी चाइनीज लहसुन बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही साथ आम जनमानस से अनुरोध किया जाता है कि यदि जनपद की किसी मंडी में चीनी लहसुन की बिक्री की जा रही है तो उसकी तत्काल शिकायत एफएसएसएआई के टोल फ्री नंबर पर करें ताकि संबंधित दुकानदार या विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।