मान लीजिए सीओ अनिरुद्ध सिंह की बात, नहीं तो जेल जाएंगे पतंगाबाजी के शौकीन
 

नई बस्ती के समीप बाइक चला रहे श्रेयांश जायसवाल के गर्दन में मांझे की डोर आ गयी और उसने तत्काल ब्रेक मारकर बाइक रोकनी चाही तभी बाइक फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई।
 

चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई

सभी पर लगेगी जानलेवा हमले की धाराएं

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने दी जानकारी

जिले में चाइनीज मांझा बेंचने वालों भी मुकदमा होगा दर्ज

चंदौली जिले में मकर संक्रांति को लेकर पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने सोशल मीडिया पर पतंगबाजी को लेकर वीडियो जारी किया। वही बच्चों के अभिभावकों से निवेदन किया कि मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर जानलेवा हमले की धारा 307 में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि जनवरी महीने में मकर संक्रान्ति पर्व पर लोग खूब पतंग उड़ाते हैं। आसमान में रंग बिरंगी उड़ती पतंगें अलग ही नजारा बना देती हैं। इस दौरान लोग एक-दूसरे की पतंग काटने की होड़ में लगे रहते हैं। पतंग काटने के किए वह चाइना मांझे का उपयोग करते हैं। चाइना मांझा बहुत खतरनाक होता है। कई बार इससे बड़े हादसे भी हुए हैं। इस मांझे की चपेट में आकर बड़ी संख्या में पक्षियों की जान जा चुकी है। कई आम लोग भी इस मांझे से अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी को लेकर पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि चाइना मांझे को बेचने वालों के खिलाफ धारा 188 में मामला दर्ज किया जाएगा। वही इस मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर जानलेवा हमले की धारा 307 में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 2 दिन पहले चली गई थी एक युवक की जान व एक हुआ था घायल
30 दिसम्बर को दो दोस्त एक बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने गए थे। उसके बाद वे किसी रेस्टोरेंट में खाने के लिए गए थे। शाम को दोनों वापस लौट रहे थे। तभी नई बस्ती के समीप बाइक चला रहे श्रेयांश जायसवाल के गर्दन में मांझे की डोर आ गयी और उसने तत्काल ब्रेक मारकर बाइक रोकनी चाही तभी बाइक फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने अनुराग सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही श्रेयांश जायसवाल के परिजनों की माने तो यह हादसा पतंग के मांझे के गले में फंसने के कारण हुआ।


 पिछले साल जनवरी महीने में एक व्यक्ति हुआ था घायल
 7 जनवरी 2023 को चायना डोर के कारण वाराणसी जिले के लहरतारा के रहने वाले सुरेंद्र घायल हो गए थे। वह राजघाट से पड़ाव की ओर जा रहे थे। राजघाट पुल के ढलान पर सुजाबाद पुलिस चौकी के निकट उनके गले में चाइनीज मांझे फंस गया। कुछ करने के पहले उनकी गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी उनका गला इससे कट गया और बाइक पर खून के चीते दिखाई देने लगे इसके बाद वह तत्काल बाइक रोककर उतारे तो वह बाइक से गिर पड़े।


सीओ ने  सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इस संबंध में पीडीडीयू नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति तक लोग बहुत पतंग बिजी करते हैं इससे कई लोगों के बच्चे के जान जा सकती है वह चिड़िया भी कट सकती है। कई बार तो चलती बाइक चालक के गर्दन में धागा फसने से घायल के साथ जान भी गई है। अगर आपके पतंगबाजी का इतना शौक है तो अपने खेत में दोस्तों के साथ पतंगबाजी करिए। लेकिन शहर के बीचो-बीच पतंगबाजी कतई मत करिए. उन्होंने कहा कि उस तरीके का मांझा ना उज करें जिससे किसी की जान जा सकती है। जिले के बच्चे के अभिभावकों से निवेदन किया कि अपने बच्चों पतंगबाजी से दूर रखें। अगर किसी के पतंग से दुर्घटना होती है और पहचान होती है तो उसके खिलाफ 307 के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पतंग बेचने वाले दुकानदारों से अपील किया कि आप लोग पतंग बेचने के बजाय किसी और चीज का बिजनेस कर ले।