मनरेगा योजना के तहत अगहर वीर बहुरिया नदी की सफाई, BDO बरहनी बेहतर सफाई कार्य पर दे रहे जोर
 

खण्ड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक ने बताया कि विभिन्न गांवों में खेतों को सिंचाई में अवरोध उत्पन्न होता इसके दृष्टिगत मनरेगा योजना के तहत अगहर वीर बहुरिया नदी एवं सहायक नहर नालियों की सफाई की जा रही है।
 

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की विशेष पहल

3 ब्लाकों सकलडीहा, बरहनी एवं धानापुर से गुजरती अगहर वीर बहुरिया नदी

गहरीकरण एवं सौंदरीयकरण का कराया जा रहा कार्य

चंदौली जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बारिश शुरू होने से पहले तीन ब्लाकों के विभिन्न गांवों से गुजरती अगहर वीर बहुरिया नदी की मनरेगा योजना के तहत गहरीकरण एवं बेहतर साफ-सफाई कराई जा रही है ताकि बारिश होने पर निकासी व्यवस्था दुरुस्त हो सके।  

विकास खंड बरहनी के ग्राम पंचायत कवरुआ में अगहर वीर बहुरिया नदी साइट पर खण्ड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण की उपस्थित में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया।

ग्राम पंचायत कवरुआ में अगहर वीर बहुरिया साइट पर सप्ताह भर से मनरेगा योजना के तहत अगहर वीर बहुरिया नदी की सफाई की जा रही है। अगहर वीर बहुरिया नदी में पॉलीथिन, गत्तों के टुकड़े, सूखी लकड़ियां जमा हो गए हैं। कई स्थानों पर खरपतवार उग आये हैं, जो निकासी व्यवस्था में बाधक है। खण्ड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक ने बताया कि विभिन्न गांवों में खेतों को सिंचाई में अवरोध उत्पन्न होता इसके दृष्टिगत मनरेगा योजना के तहत अगहर वीर बहुरिया नदी एवं सहायक नहर नालियों की सफाई की जा रही है। ताकि बारिश एवं नहर में पानी छूटने के समय नदी एवं सहायक नहर नालियों के सहारे ही किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंचता है।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम में जब गांव से होकर बरसाती पानी बहता है, तो नदी, नहर नालियों से भी बहाव होता है। बारिश के मौसम पानी का बहाव उचित ढंग से हो सके, इस उद्देश्य को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की पहल पर तीन ब्लाकों सकलडीहा, बरहनी एवं धानापुर से गुजरती अगहर वीर बहुरिया नदी के गहरीकरण एवं सौंदरीयकरण का कार्य किया जा रहा है।

इन ग्राम पंचायतो से गुजरती हैं अगहर वीर बहुरिया नदी कवरुआ, जोगवा ऊर्फ दुबौलिया, पिपरी, पसाई, देवकली, खझरा, सबल, जलालपुर, नूरी, बहौरा चंदेल सहित अन्य गांवों को जोड़ती है। इसकी लम्बाई 19.5 किमी है। इस कार्य की लगभग दो करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से कार्य कराया जा रहा है। वहा के आस-पास के लोगों के जीवन में सिंचाई, गर्मी में जानवरों हेतु पेयजल जीवन रेखा साबित होगी। मनरेगा योजना के तहत सैकड़ों की संख्या में मनरेगा मजदूरों द्वारा अगहर वीर बहुरिया नदी की सफाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की कड़ी हिदायत दी गई है। इस दौरान बीडीओ कार्य से संतुष्ट दिखे।

जिसमें विकास खंड बरहनी के एपीओ, एडीओ समाज कल्याण तथा ,संबंधित ग्राम पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान,ग्राम रोजगार सेवक उपस्तित थे।