मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में लापरवाही के लिए इनको पड़ी डांट, रिव्यू मीटिंग में एडीएम बोले....
 

जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आँगनबाड़ी कार्यकत्री अपने गाँवों व केन्द्रों के पात्र बालिकाओं का मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शतप्रतिशत आवेदन ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करेंगे।
 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा

पात्र बालिकाओं का शत प्रतिशत कराना है आवेदन

सभी अफसरों को इस तरह से सौंपी गयी जिम्मेदारी

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सफल क्रियान्वयन और जिले की यथास्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग से लगभग 2052 आवेदन एवं शिक्षा विभाग से लगभग 391 आवेदन कराये गये हैं, परन्तु बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से सिर्फ 150 आवेदन कराये गये हैं। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी। इतना ही नहीं विकास खण्ड शहाबगंज में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा सिर्फ 1 ऑनलाइन आवेदन कराने पर नाराजगी प्रकट करते हुये समस्त सम्बन्धित विभागों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन आनलाइन कराने में वित्तीय वर्ष की समाप्ति का इंतजार न किया जाए, बल्कि तीन महीने के अन्दर सभी पात्र बालिकाओं का आवेदन ऑनलाइन कराया जाना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्साधिकारी जन्म ले रही सभी पात्र बालिकाओं का आशा एवं एएनएम एवं प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सभी पात्र बालिकाओं का ऑनलाइन आवेदन करायें तथा प्रगति से प्रत्येक सप्ताह अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र बनाते समय ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का भी आवेदन ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें।

अपर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में पढ़ रही पात्र बालिकाओं का शतप्रतिशत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला का आवेदन ऑनलाइन कराने तथा विद्यालय के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे कि कोई भी पात्र बालिका इस विद्यालय में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं है।  उक्त प्रमाण पत्र समस्त विद्यालयों से प्राप्त कर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आँगनबाड़ी कार्यकत्री अपने गाँवों व केन्द्रों के पात्र बालिकाओं का मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शतप्रतिशत आवेदन ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करेंगे।

 इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एक शार्ट नोट पम्पलेट तैयार कर समस्त सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराये तथा समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन के रूप तथा अन्य सम्बन्धित कार्मिकों को ग्रुप से जोड़ा जाए।

 अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आनलाइन आवेदन के सत्यापन/जॉच में किसी भी प्रकार का विलम्ब न किया जाए तथा हर सप्ताह लम्बित सत्यापन रिपोर्ट से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके  राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, डीएस यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला  कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।