बाबा कीनाराम के मठ मंदिर परिसर में चौकस व्यवस्था, ये है मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम
 

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में स्थित बाबा कीनाराम के मठ मंदिर परिसर में आज से शुरू होने जा रहे 425वें जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं।
 

बाबा कीनाराम के मंदिर में तीसरी बार आएंगे योगी आदित्यनाथ

500 से अधिक जवान सुरक्षा में मौजूद

जानिए और कौन-कौन सी की गयी है व्यवस्थाएं

 

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में स्थित बाबा कीनाराम के मठ मंदिर परिसर में आज से शुरू होने जा रहे 425वें जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं। महोत्सव में तीसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होने वाले हैं। इसको लेकर शनिवार से ही तैयारी का सिलसिला जारी है। शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ तमाम  अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।
 
सुरक्षा व्यवस्था का तैयारी का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अन्य कई दिशा निर्देशों को जारी करते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां करीब 1 घंटे तक मुख्यमंत्री के यहां रहने का कार्यक्रम है। इसको देखते हुए मेला क्षेत्र के अलावा हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है।

 जिलाधिकारी ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय परिषद में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और द्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए गए प्रोटोकॉल के हिसाब से वाराणसी मुख्यमंत्री सबसे पहले वाराणसी में आएंगे, जहां दर्शन पूजन के बाद कार्यशाला में शिरकत करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वाराणसी में दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर यहां से वह बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। फिर वहां से दोपहर 1:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां से लगभग 2:00 बजे के आसपास कार्यशाला में शामिल होने के लिए ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाएंगे।  कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 3:15 बजे बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के लिए रवाना होंगे। रामगढ़ में आयोजित बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने के बाद शाम 5:00 बजे वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।