सीएमओ बोले- नहीं जली है विभाग की कोई फाइल, सब कुछ सेफ..केवल सोफा व कुछ सामान का नुकसान

चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को आग लगने की घटना के बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे
 

सीएमओ के चेंबर में आग की घटना का आकलन

 जलकर राख हुए हैं कमरे के कुछ सामान

विभाग के सारे दस्तावेज हैं सुरक्षित

जल्द ही कार्यालय की मरम्मत कराकर बैठेंगे सीएमओ साहब  

 

चंदौली जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को आग लगने की घटना के बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को चंदौली समाचार के साथ बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आग लगने की घटना में कोई भी दस्तावेज नहीं जला है। सारी फाइलें सुरक्षित हैं। कुछ सामान जरूर नष्ट हुए हैं, जिनको ठीक करवाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही अपना कार्यालय ठीक करवाकर वहीं बैठना सुनिश्चित कराएंगे। आग लगने का प्राथमिक कारण कार्यालय की फ्रिज के कंप्रेसर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।

चंदौली जिले के सीएमओ कार्यालय आग लगने के बाद दूसरे दिन सीएमओ कार्यालय जली हुई चीजों का आकलन किया जा रहा था, जिसके कारण सीएमओ अपने चेंबर  में बैठने के बजाय अन्य अफसरों के चेंबर में बैठकर अपना विभागीय कार्य करने में जुटे रहे।
 
आपको बता दें कि सोमवार को कार्यालय के समय में ही अचानक सीएमओ के चेंबर में फ्रिज का कंप्रेसर ब्लास्ट होने के कारण आग लगी थी। वह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि आसपास के लोग उसकी आवाज सुनकर जैसे ही चैंबर में पहुंचे तो आग तेजी से फैल गयी थी। फ्रिज के पास में रखा सोफा तथा अन्य सामान जल रहा था। सोफा जलने के कारण धुआं  तेजी से उठ रहा था,  जिसके कारण किसी  को कुछ भी बचाने  का मौका नहीं मिला। सोफा जलने से आग धीरे-धीरे पूरे चैंबर को अपने आगोश में ले ली, जिससे पूरा चैंबर जलकर राख हो गया। आप तस्वीरों में खुद ही देख सकते हैं कि आग ने कार्यालय का कितना नुकसान किया है। 

मंगलवार को चंदौली समाचार के साथ बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने कहा कि  कीमती सामानों में फ्रिज के अलावा लैपटॉप तथा सोफा के साथ-साथ चेंबर के अन्य सामान भी जल गए हैं, जिसका असेसमेंट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही कार्यालय को ठीक कराकर उसी में बैठने की कोशिश करेंगे। 
 
 इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय का कहना है कि कोई भी जरूरी फाइलें नहीं जली हैं। सारे जरूरी कागजात सुरक्षित हैं। अभी तक जो भी देखा गया है, उसमें कोई ऐसा कागजात नहीं दिखा है, जो जला हो। फिलहाल घटना की जांच और उचित कार्रवाई की जाएगी।