नौगढ़ के सीओ आशुतोश का तबादला, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में होंगे तैनात
सरकार के द्वारा तबादलों का दौर जारी
कई पुलिस के अधिकारियों के तबादले
नौगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष गए लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा तबादलों का दौर जारी है सरकार ने आज कई पुलिस के अधिकारियों के तबादले किए हैं योगी सरकार ने गुरुवार के शाम को 39 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए इसमें कई अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। इस तबादला सूची में चंदौली जनपद में तैनात पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष को पुलिस उपाध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष चंदौली जिले में कई सर्किल में काम कर चुके थे। वह चकिया, पीडीडीयू नगर के बाद नौगढ़ सर्किल के सीओ के रूप में काम कर रहे थे। अब वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लखनऊ चले गए हैं। इसके अलावा कई अधिकारियों को जनपद में तैनाती दी गई है और कई लोगों को पीएसी सहित अन्य जगहों पर तैनात किया गया है।
आप चंदौली समाचार पर पूरी तबादला सूची देख सकते हैं...