योगी सरकार ने जारी की एक और तबादला लिस्ट, चंदौली से सहारनपुर गए CO राजीव सिसोदिया
उत्तर प्रदेश पुलिस 28 पीपीएस अधिकारियों के बाद दिए गए हैं पिछले तीन दिनों में देखा जाए तो 80 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किये गए हैं। इसमें ज्यादातर ऐसे अधिकारी हैं जो लंबे समय से एक ही जिले में रह चुके हैं या फिर उन्होंने सरकार से अपने तबादले का अनुरोध किया था।
आपको बता दें कि शनिवार को तबादले किए गए हैं, उसमें लखनऊ में तैनात 4 अधिकारी शामिल हैं। इस सूची कई अन्य जिलों में तैनात पुलिस उपाधीक्षकों को इधर से उधर भेजा गया है।
आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में गुरुवार को 25 PPS अफसरों का तबादला किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को 27 अधिकारी बदले गए थे और आज एक बार फिर 28 PPS अफसरों का तबादला कर दिया गया है।
इस तबादला सूची में चंदौली जनपद के तैनात इस राजीव कुमार सिसोदिया को पुलिस उपाध्यक्ष रेलवे के पद पर सहारनपुर जिले में भेजा गया है। उसके अलावा कई अन्य पुलिस अधिकारियों को अन्य जिलों में भेजा गया है।
आपको बता दें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया चंदौली जनपद की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्कल के पुलिस क्षेत्राधिकारी थे। इसके पहले वह चकिया इलाकों में अपनी सेवा दे चुके थे।