पुलिस अधिकारी त्रिपुरारी पांडेय की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज
सदर व सकलडीहा में रह चुके हैं सीओ
लीवर और किडनी में इंफेक्शन का हो रहा इलाज
डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा
चंदौली जिले में इंस्पेक्टर जीआरपी और सीओ के रूप में चंदौली जिले की सकलडीहा और सदर सर्किल में लंबे समय तक कार्यरत रहने वाले पुलिस अधिकारी त्रिपुरारी पांडेय की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराकर वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके बाद उनके परिजन व शुभचिंतक उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
सकलडीहा में तैनाती के दौरान
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस सेवा के अधिकारी त्रिपुरारी पांडेय वर्तमान समय में जालौन जिले में बताओ डिप्टी एसपी तैनात हैं, लेकिन वे पिछले कुछ महीनों से अपनी आंत की बीमारी से परेशान चल रहे थे। इसीलिए कुछ दिन पहले ही लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनके आंतों की सर्जरी कराई गई थी। इसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई।
मुगलसराय में तैनाती के दौरान
परिजनों का कहना है कि लीवर और किडनी में इंफेक्शन के चलते उनके परेशानी बढ़ गई है, जिसकी वजह से डॉक्टर ने उनको वेंटिलेटर पर रखा हुआ है।
आपको याद होगा कि पुलिस अधिकारी के तौर पत्रपुरारी पांडेय चंदौली जनपद में काफी लंबे समय तक तैनात रहे। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रहने के साथ-साथ सदर और सकलडीहा पुलिस सर्किल में पुलिस क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्यरत रहे। उनके द्वारा किए गए कई कार्यों के लिए चंदौली के लोग आज भी उनको आज भी याद किया करते हैं।
चंदन राय के घर पर रक्षा बंधन के दिन