आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विकास भवन में बन गया है कंट्रोल रूम
 

 ग्रामीणों की सुविधा के दृष्टिगत उनके द्वारा अपनी समस्याओं को घर से ही अधिकारियों तक पहुँचाने एवं इसके प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।
 

अब घर बैठे फोन से दर्ज कराइए अपनी शिकायतें

विकास भवन में बना है कंट्रोल रूम

05412 – 260001 पर कर सकते हैं शिकायत

मोबाइल नंबर 9454465230  पर भी कर सकते हैं फोन

चंदौली जनपदवासी दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायतें

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि जन समस्याओं का निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूर-दराज के ग्रामीणों को अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुँचाने हेतु, जहाँ एक तरफ उन्हें आने-जाने में अतिरिक्त आर्थिक प्रभार पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ उनका समय भी व्यर्थ होता है। इसके लिए सरकार ने विकास भवन में फोन नंबर जारी किए गये हैं, जहां घर बैठे शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।

 ग्रामीणों की सुविधा के दृष्टिगत उनके द्वारा अपनी समस्याओं को घर से ही अधिकारियों तक पहुँचाने एवं इसके प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए इधर भटकना नहीं पड़ेगा तथा उनके द्वारा अपने से ही दूरभाष के माध्यम से अपनी शिकायतों व  समस्याओं को जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम में दर्ज करायी जा सकती है।

जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल का प्रभारी जिला विकास अधिकारी तथा विकास खण्ड स्तर के कन्ट्रोल रूम का प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी होंगे। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम सहायक निदेशक (बचत) कार्यालय, विकास भवन, चन्दौली में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर-05412-260001 है तथा इसके प्रभारी के रूप में जिला विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है। उनका मोबाइल नंबर-9454465230 है। ग्रामीण अपनी समस्याएं कन्ट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से कार्यालय अवधि में नोट करा सकते हैं।