लोकसभा अध्यक्ष का आचरण संविधान और लोकतंत्र विरोधी,  लोकसभा के अंदर देश से माफी मांगने की मांग

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अन्य दलों के लोगों ने भी सहयोग किया और लोकतंत्र में इस तरह की कार्यवाही की निंदा की गई।
 

अकील अहमद बाबू के नेतृत्व में कांग्रेस के लोगों का प्रदर्शन

मुगलसराय में गंजी प्रसाद की प्रतिमा के नजदीक धरना

राहुल गांधी की माइक बंद किए जाने पर ओम बिरला का विरोध

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा नीट के सवालों पर बोलते समय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का माइक माइक बंद करने के विरोध में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद बाबू द्वारा स्वतंत्रता सेनानी रहे स्वर्गीय गंजी प्रसाद के स्मारक स्थल पर  धरना दिया गया । साथ ही साथ उनसे लोकसभा के अंदर माफी मांगने की अपील की गई।

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अन्य दलों के लोगों ने भी सहयोग किया और लोकतंत्र में इस तरह की कार्यवाही की निंदा की गई। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए शमीम अहमद मिल्की ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष का यह आचरण संविधान और लोकतंत्र विरोधी है और ओम  ओम बिरला को लोकसभा के अंदर देश से माफी मांगनी चाहिए ।

 मौके पर बोलते हुए अकील अहमद बाबू ने कहा कि 25 जून को लोकसभा में ओम बिरला ने आज से 50 साल पहले लगाए गए  आपातकाल का रोना रोया था और 28 जून को उन्होंने स्वयं राहुल गांधी का माइक बंद कराकर लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की है । उनका यह काम निन्दनीय है। उन्होंने लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को एकजुट रहकर सरकार के तानाशाही रवैया का विरोध करने का आग्रह किया ।

 साथ ही साथ  धरने में किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रताप यादव ने धरना स्थल में पहुंचकर धरना को समर्थन दिया और कहा कि किसान न्याय मोर्चा लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में सदैव आपके साथ रहेगा।लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को अपने पद की गरिमा के अनुरोध आचरण करना चाहिये।