चकबंदी वाली समस्याओं का कलेक्ट्रेट में होगा निस्तारण, डीएम में फिक्स किया दिन

एसओसी चकबंदी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपदवासियों की चकबंदी संबंधित समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। चकबंदी न्यायालयों में वर्षों से अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।
 

कृषकों की समस्या का समाधान हेतु दिन पक्का

बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन बैठेंगे चकबंदी विभाग के अफसर

मौके पर करना होगा शिकायतों का निस्तारण

चंदौली जनपद में विभिन्न क्षेत्रों से आ रही चकबंदी संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने एक नई व्यवस्था बना दी है। इसके लिए अब किसानों को अलग-अलग जगह नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि सप्ताह में दो दिन खुद चकबंदी विभाग से जुड़े लोग किसाने की समस्याओं को सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे और मौके पर ही उनके शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। 
 जिले के जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि चकबंदी प्रक्रिया में जनपद के किसानों को किसी तरह की भूमि सम्बन्धित समस्याओं का समस्याएं हो तो चकबंदी विभाग में जनपद के लोग अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन विशेष रूप से कलेक्ट्रेट में संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने एसओसी चकबंदी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपदवासियों की चकबंदी संबंधित समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। चकबंदी न्यायालयों में वर्षों से अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। इसके लिए फरमान जारी करते हुए कहा कि एसओसी चकबंदी बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठा करेंगे। साथ ही साथ जिले के अलग अलग क्षेत्रों की चकबंदी संबंधी समस्याओं का समाधान व शिकायतों का निस्तारण करेंगे।