चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज चौकी में बंद करके छीन लिए रुपए, नौगढ़ थाना प्रभारी के चलते बची जान
नौगढ़ पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप
चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी ने कमरे में बंदकर छीने 35 हजार
महीने के वसूली का पैसा न देने पर उत्पीड़न
पीड़ित पुलिस अधीक्षक से लग रहा है अपनी गुहार
क्या अब होगी दोनों पर कार्रवाई
चंदौली जिले में बनतुलसी के खेल में नौगढ़ थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी पर पैसा छीनने तथा मारने का आरोप लग रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जबकि नौगढ़ थानाध्यक्ष व चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी मामले की लीपापोती में जुटे हुए हैं। मामले में वसूली की डीलिंग का ऑडियो भी संज्ञान में आया है। साथ ही पीड़ित ने चंदौली समाचार से मिलकर अपनी पूरी बात कही है।
बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र से बनतुलसी का व्यापार करने वाले व्यापारी संजय यादव सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के उकनी वीरमराय गांव के रहने वाले हैं। वह बनतुलसी को कटवा कर ईट भट्ठे संचालकों को देने का कार्य किया करते हैं, जिसके लिए उन्होंने नौगढ़ थाना क्षेत्र से वनतुलसी ले जाने के लिए 20 हजार नौगढ़ थानाध्यक्ष को और 15 हजार रुपए चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी को हर महीने देने का करार हुआ था। लेकिन व्यापार में घाटा होने के कारण संजय यादव द्वारा नौगढ़ थानाध्यक्ष तथा चौकी चंद्रप्रभा प्रभारी को महीने का पैसा न दे सके। इसके कारण चौकी प्रभारी द्वारा संजय को धमकी दी गयी। अब उसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है।
चौकी प्रभारी ने धमकी देते हुए कहा जा रहा था कि आके पैसे दे दो नहीं तो तुम्हारी हालत करामत जैसे कर दी जाएगी और बनतुलसी का व्यापार बंद कर दो..। जिसकी डर से संजय नौगढ़ की तरफ नहीं जा रहा था.. लेकिन मजदूरों तथा ड्राइवर का ड्राइवर का पैसा बाकी होने के कारण जब वह 13 अप्रैल को नौगढ़ गया तो वहां उसे पकड़कर चौकी प्रभारी द्वारा चौकी में बंद कर दिया गया और उसके साथ मारपीट भी की गयी। साथ ही साथ संजय की जेब में रखे हुए 44 हजार रुपए छीन लिये गये।
संजय का कहना है कि उसमें से 9000 रुपए ट्रैक्टर चालक को दे दिया गया और 35000 रुपए चौकी प्रभारी अपने दराज में रखवा दिए। उसी दिन नौगढ़ थाना प्रभारी चंदौली की तरफ से आ रहे थे। तभी चौकी प्रभारी ने सारे मामले को बताया और संजय यादव का पैसा 35000 लेकर उसे छोड़ने का आदेश दिया। थाना प्रभारी के निर्देश पर उसे छोड़ दिया गया।
इसी बात से नाराज संजय ने ऐसे कृत्य करने वाले चौकी प्रभारी सहित थानाध्यक्ष पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई । जिसका मामला सोशल मीडिया में बखूबी वायरल हो रहा है।
इस संबंध में नौगढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं है। केवल इस मामले को सैयदराजा से दो-चार पुलिसकर्मी आए हुए हैं, उनके द्वारा उछाला जा रहा है। वही पैसे की लेनदेन या छीनने की बात पर उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि यह सारी बातें मनगढ़ंत हैं।
इस संबंध में चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा धर्मेंद्र शर्मा से बताया कि संजय यादव द्वारा मजदूरों का पैसा ना देने का प्रार्थना पत्र आया था । जिस पर संजय से संपर्क पैसा देने की बात की गई थी। जब संजय नौगढ़ की तरफ आया तो मजदूरों द्वारा उन्हें पड़कर चौकी लाया गया, जिसमें 9000 हजार समझौते के आधार पर ड्राइवर को दे दिया गया है। वहीं 35000 रुपए दराज में रखने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है। केवल आरोप लगाया जा रहा है।
बाइक के संबंध में उन्होंने बताया कि एक बाइक जो की नौगढ़ क्षेत्र में लावारिस पड़ी हुई थी, जिस पर जिसे लाकर लावारिस में दाखिल कर दिया गया है। उसका मुकदमा भी 11 अप्रैल को दर्ज किया गया है। इसके साथ ही साथ संजय के ऊपर मजदूरों के पैसे के मामले में कार्यवाही की जा रही है। इसके कारण संजय यादव द्वारा आरोप लगाकर ऐसी बातें कहीं जा रही हैं।
अब देखना है कि संजय यादव सकलडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह बेवजह बिना किसी वजह के वह नौगढ़ थाना प्रभारी व चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी पर आरोप क्यों लगाएगा। कहीं न कहीं इस मामले में कुछ ऐसी कहानी है, जिससे पुलिस महकमे की छवि धूमिल हो रही है और पुलिस विभाग को एक बार फिर बदनामी झेलनी पड़ रही है।
अब देखना है कि इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक किस प्रकार की जांच कराते हैं और कैसी कार्रवाई करते हैं।