घर से दंडवत यात्रा पर जगन्नाथपुरी के लिए निकले हैं हरि सिंह, 3 साल में पूरी होगी यात्रा
धर्म का ऐसा चढ़ा नशा कि ले लिया संकल्प
एक ऐसी कठिन तपस्या जो सबके बस की बात नहीं
3 साल तक यूं ही करते रहेंगे दंडवत
हरि सिंह ने बताया कि वह एक वर्ष पहले से अपने घर गंगापुर सिटी राजस्थान से दंडवत करते हुए मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी विश्वनाथ का दर्शन करते हुए जगन्नाथ पुरी उड़ीसा को जा रहे हैं। यह पूरी यात्रा लगभग 3 साल में पूरी होने वाली है।
हरी सिंह का कहना है कि उनकी भगवान के प्रति ऐसी प्रगाढ़ आस्था है कि उन्हें खाने पीने और रहने सोने का भी कोई चिंता नहीं है।एक बोरी की चटाई बनाकर इस पर दंडवत करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसी बोरे में कंबल रखे हुए हैं, जिससे रात को ओढ़ कर विश्राम कर लेते हैं। खाने पीने की कोई वस्तु साथ नहीं लिए हैं, जो लोग दे देते हैं या खिला-खिला देते हैं, उसी के सहारे आज एक वर्षों से उनका यह अनुष्ठान निरंतर चल रहा है।
हरि सिंह ने अपने परिजनों से भी टेलीफोन पर बात कराया और परिजन भी उनकी इस धार्मिक आयोजन का सहयोग करते हैं। उन्हें कहा कि भगवान की इच्छा हुई कि मुझे दंडवत कर दर्शन करना है तो मैं उनके दर्शन के लिए चल दिया। एक दिन में चार से पांच किलोमीटर अधिकतम यात्रा कर लेता हूं, आगे उनकी जो इच्छा होगी वही होगा।