कृषि विभाग ने भी शुरू की कार्रवाई, जांच टीम ने खाद की दुकानों पर की छापेमारी
9 दुकानों को किया निलबिंत करने की कार्रवाई
12 दुकानदारों का भरा गया सैंपल
खाद-बीज के दुकान संचालकों में मचा हड़कंप
चंदौली जिले में कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को उप कृषि निदेशक जनार्दन प्रसाद व जिला कृषि अधिकारी राजेश राय की संयुक्त टीम ने जिले में खाद की दुकानों पर छापेमारी की इस अभियान से दूकान संचालकों में हड़कंप मच गया। वही कुछ दुकानदार टीम को देखते ही सटर गिराकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि इस दौरान कृषि विभाग की टीम ने 12 दुकानों का नमूना लिया। साथ ही चकिया में तीन दुकानें बंद होने पर उनसे कारण बताओं नोटिस मांगा गया। साथ ही सकलडीहा ब्लाक स्थित श्रीराम उर्वरक केंद्र, अंशिका एग्री, नसीम उर्वरक, ग्रीन एग्रो, ईश्वर खाद बीज भंडार, के दुकानों की निलंबित कर दिया गया। वही बरहनी ब्लाक स्थित पई गांव में किसान खाद डिपो को भी निलंबित कर दिया गया
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी दुकानदार अपने भौतिक स्टॉक के साथ स्टॉक रजिस्टर मिलान रखे और किसानों को सरकारी दर पर खाद का बिक्री करें।
इस दौरान डॉ पूजा त्रिपाठी, रमेश सिंह यादव, चंदन सिंह, बीएन सिंह, अखिलेश पांडेय, अभिषेक यादव, आदि मौजूद रहे।