GRP का बदल गया काम करने का तरीका, अब डंडा नहीं..सहयोगी पुलिसिंग का प्लान
भीड़ को देखकर पुलिस की पहल
रेल यात्रियों को सकुशल गंतव्य स्थान भेजने का अभियान
सुरक्षित यात्रा के लिए तरह तरह के उपाय
प्लेटफार्म पर भीड़ का भी बेहतर मैनेजमेंट
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी पुलिस द्वारा प्लेटफार्म पर विशेष सतर्कता बरतते हुए ट्रेनों में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में भीड़ होने के कारण जीआरपी पुलिस के जवान यात्रियों को ट्रेन में बैठने तथा उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि बिहार में छठ पूजा की मान्यता अधिक होने के कारण बाहर कार्य करने वाले यात्रियों का छठ पूजा में सम्मिलित होने के लिए आवागमन जारी है। इसके साथ ही साथ दीपावली के त्यौहार के बाद वापस जाने वाले यात्री भी स्टेशनों पर आ जा रहे हैं, जिसके कारण इस समय स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए पीडीडीयू जीआरपी पुलिस द्वारा आने व जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यात्रियों को सकुशल ट्रेन में बैठकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जा रहा है।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में जीआरपी के जवानों द्वारा यात्रियों को सही से बैठक कर गंतव्य स्थान के लिए भेजने का कार्य किया जा रहा है और इसके साथ ही साथ यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है कि कोई ट्रेन में लटक कर यात्रा न करें नहीं तो घटना का शिकार हो जाएगा ।
एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करने का भी सलाह दी जा रही है। ताकि जल्दबाजी के चक्कर में पटरी पार करने से कोई हादसा न हो जाए।