UP-112 परियोजना की ये है शानदार पहल, ऐसे कॉलर को किया जाता है सम्मानित
जन-जागरूकता अभियान के तहत संवेदनशील लोगों की मदद
पहल के तहत कॉलर को किया गया सम्मानित
सामुदायिक पुलिसिंग हेतु जन-जागरूकता अभियान
चंदौली जिले में पुलिस की मदद करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जा रहा है। अगर आप कोई ऐसा कार्य करते हैं, जिससे कोई घटना टाली जा सकती है या किसी की मदद पुलिस के द्वारा की जा सकती है तो इसके लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा आपको सम्मानित किया जा सकता है।
पीड़ित की समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी-112 ने सामुदायिक पुलिसिंग हेतु जन-जागरूकता अभियान एक पहल की शुरुआत 12 अगस्त 2024 से की गयी है। इस अभियान के तहत लोगों को दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनका घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है और उनके द्वारा प्रकरण की सूचना दी जा रही है, तो उनको यूपी-112 के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से कॉलर को सम्मानित किया जा रहा है।
इस अभियान के अन्तर्गत दीपांशु प्रसाद थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2024 को समय 17.20 बजे यूपी-112 पर सूचना दी गयी कि एक महिला जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है, गंगा पुल के रेलिंग पर उतर आई है। वह महिला गंगा नदी में छलांग लगाने के लिए तैयारी कर रही है। पीआरवी 3139 (जनपद चन्दौली) के कर्मियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर महिला को सही सलामत बचा लिया गया।
साथ ही घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक बलुआ को अवगत कराया गया तथा प्रभारी निरीक्षक बलुआ के आदेश पर महिला को उसके ग्राम देवरा में उनके परिजन कमलेश यादव व कल्पू यादव को सुपुर्द किया गया।
इसी अच्छे कार्य के लिए श्रीमती नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक यू.पी.-112 द्वारा जनपद चंदौली के दीपांशु प्रसाद को चिन्हित कर उनके घर जनपद चन्दौली में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भिजवा कर सम्मानित कराया है। दीपांशु प्रसाद को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिनांक 3 सितंबर 2024 को अपराह्न में यूपी- 112 प्रभारी आरओआईपी उपनिरीक्षक जिऊत प्रसाद द्वारा कॉलर के घर बलुआ जाकर सम्मानित किया गया। आस-पास के लोगों द्वारा यूपी-112 की इस पहल की सराहना की गयी।