उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राकेश रौशन को लखनऊ में किया सम्मानित, दिया राइजिंग स्टार अवार्ड 
 

चंदौली जिले के एक नौयुवक को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सम्मानित किया है। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और आकाशवाणी वाराणसी के कम्पीयर राकेश यादव रौशन को राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया।
 

लखनऊ में आयोजित यादव मंच का कार्यक्रम

राकेश यादव रौशन को दिया राइजिंग स्टार अवार्ड

चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव के रहने वाले हैं राकेश

 

चंदौली जिले के एक नौयुवक को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सम्मानित किया है। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और आकाशवाणी वाराणसी के कम्पीयर राकेश यादव रौशन को राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया। सोमवर को लखनऊ के होटल फार्च्यून में यादव मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री पाठक मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे।


   जिले के चहनियां ब्लॉक के मारूफपुर गांव निवासी राकेश यादव रौशन को यह पुरस्कार दिव्यांगता और सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया, जिंसमें चंदौली से श्री रौशन एकमात्र व्यक्ति थे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता राजबहादुर, एमएलसी लालबिहारी यादव,  प्रदेश संजोजक अशोक यादव, पत्रकार अनुराग यादव, डॉ. भारत भूषण यादव, पूर्व एसडीएम राजाराम यादव, केशर यादव, रामअधार यादव आदि लोग उपस्थित थे।


 राकेश रौशन को डिप्टी सीएम के हाथों राइजिंग स्टार अवार्ड मिलने पर डॉ. नदीम अशरफ, डॉ. संजय यादव, डॉ. डीआर यादव, डॉ. राजेश निषाद, ज्ञानी जैल सिंह प्रधान, राजेश बीडीसी आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।