डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विपक्ष पर बड़ा हमला, सबको बताया-अर्बन नक्सली, सपा पर भी किया तीखा हमला
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का चंदौली दौरा
भाजपा नेता के मृतक भाई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे चकिया
सपा को बताया नौटंकी व माफियाओं का संरक्षण करने वाली पार्टी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को चंदौली जनपद के चकिया पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई की हाल में हुयी हत्या पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। मृतक को श्रद्धांजलि देने के बाद डिप्टी सीएम ने स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। हालांकि यह दौरा केवल संवेदना तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इस दौरान केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर सियासी हमला बोला।
“राहुल गांधी और विपक्ष हैं अर्बन नक्सली”
डिप्टी सीएम ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत समूचे विपक्ष को "अर्बन नक्सली" करार दिया। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण इलाकों से नक्सलवाद अब लगभग समाप्त हो चुका है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में कुछ नेता और संगठनों के जरिए नक्सली मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।”
यह बयान सीधे तौर पर विपक्ष की विचारधारा पर कटाक्ष माना जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि ये लोग देश को अस्थिर करने की साजिश में लगे हैं और जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली।
सपा को बताया नौटंकी पार्टी, माफिया संरक्षण का आरोप
समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि “सपा सिर्फ नौटंकी करने वाली पार्टी है। ये माफियाओं और गुंडों को संरक्षण देने का काम करती है।” उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता ऐसे नेताओं को करारा जवाब देगी, जो राजनीति को अपराध से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
“भगवा आतंकवाद” की साजिश का भी किया खुलासा
कांग्रेस पर पुरानी टिप्पणी को याद दिलाते हुए मौर्य ने आरोप लगाया कि “पिछली सरकार में ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा शब्द गढ़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके प्रमुख को बदनाम करने की कोशिश की गई।” उन्होंने कहा कि यह देश के सांस्कृतिक मूल्यों और विचारधारा पर हमला था, जिसे जनता ने समय-समय पर नकारा है।
प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिया स्पष्ट जवाब
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि “भाजपा अब पुराने ढर्रे की पार्टी नहीं है। जिसे जिम्मेदारी दी जाती है, उसे उसी वक्त बताया जाता है।” इस जवाब से यह साफ हुआ कि वे पार्टी हाईकमान के निर्णयों पर पूरा विश्वास रखते हैं और फिलहाल किसी अटकल पर ध्यान नहीं देना चाहते।
दौरा रहा सियासी रंग में रंगा
चकिया दौरे के दौरान डिप्टी सीएम की मौजूदगी न केवल शोक-संवेदना की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि उनके बयानबाज़ी ने इसे एक प्रभावशाली राजनीतिक कार्यक्रम का रूप दे दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस दौरान खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं विपक्षी दलों में मौर्य के इस तीखे प्रहार से राजनीतिक हलचल बढ़ना तय माना जा रहा है।