उप निबन्धक सहकारिता ने की समीक्षा, सोमी सिंह ने कसी मातहतों की नकेल

 उर्वरक बिक्री स्टॉक को पास मशीन से नियमित रूप से खारिज करते रहें एवं नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के लाभ से कृषको को अवगत कराते हुए नैनो यूरिया, नैनो डीएपी की बिक्री बढ़ाएं।
 

उप निबन्धक सहकारिता वाराणसी मण्डल वाराणसी सोमी सिंह ने की बैठक

विभागीय कार्यों से हुए रूबरू

इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से अल्पकालीन ऋण वितरण (के०सी०सी०), मत्स्य पालन एवं पशु पालन ऋण वितरण के साथ ही विविधीकरण योजनांतर्गत, सी०सी०एल०, एफ०डी० के विरुद्ध ऋण वितरण, प्रॉपर्टी के विरुद्ध ऋण वितरण, व्यक्तिगत ऋण वितरण, वेतन भोगी सहकारी समितियों को ऋण वितरण एवं नये बनाए गए सदस्यों को ऋण वितरण आदि की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण में कभी पर उपायुक्त द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया एवं माह अक्टूबर तक के लिए प्रत्येक शाखा प्रबंधकों को योजनावार लक्ष्य भी दिए गए।

इस दौरान प्रत्येक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि पचास हजार एवं एक लाख से बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनको 95 'क' से आच्छादित कराते हुए उनसे बकाए की वसूली करायें साथ ही एन०पी०ए० सूची से काबिले एवं नाकबीले बकायेदारों को पृथक करते हुए सूची तैयार करा कर एवं मृतक बकायेदार की दशा में सदस्य खाते में वारिसान दर्ज कराते हुए वसूली करना सुनिश्चित करें। समस्त शाखा प्रबंधकों को माह अक्टूबर में कम से कम 20 नए खाते खोलने एवं 20-20 लाख रुपए के निक्षेप बढ़ाने के भी लक्ष्य दिए गए।

समस्त समिति सचिवों से आर०के०वी०वाई० खाते के पांच लाख रुपए के फंड ट्रांसफर, दस लाख रुपए की ऋण सीमा स्वीकृति, मैन्युअल बैलेंस शीट एवं कंप्यूटर जेनरेटेड बैलेंस शीट से मिलान एवं कंप्यूटराइजेशन के चरणबद्ध प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उर्वरक बिक्री स्टॉक को पास मशीन से नियमित रूप से खारिज करते रहें एवं नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के लाभ से कृषको को अवगत कराते हुए नैनो यूरिया, नैनो डीएपी की बिक्री बढ़ाएं।

सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत बी-पैक्स सीएससी केंद्रों के माध्यम से ट्रांजैक्शन की प्रगति खराब होने पर उपायुक्त द्वारा गहरा रोष प्रकट किया गया एवं प्रत्येक समिति को प्रतिदिन पांच ट्रांजैक्शन किए जाने, बिजली बिल जमा कराने, पी०एम० सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन कराने, बहुराज्यीय बीज, निर्यात एवं ऑर्गेनिक समिति की सदस्यता लेने एवं जन औषधि केंद्रो में बीफार्मा से समन्वय स्थापित करते हुए जन औषधि केंद्रो को एक्टिव करने के निर्देश दिए गए।

समस्त क्रय एजेंसी के जिला प्रबन्धक एवं क्रय केंद्र प्रभारियों से धान खरीद की तैयारी की भी समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि पास मशीन ठीक करा लें एवं पंजीकृत कृषकों का नाम रजिस्टर में दर्ज कर टोकन जारी करें। धान खरीद में कृषकों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाएं, अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस समीक्षा बैठक में प्रकाश उपाध्याय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चन्दौली, सुधीर पांडे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक उपभोक्ता वाराणसी, मिलिंद कुमार सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक वाराणसी तथा समस्त मण्डलीय अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं जनपदीय अपर जिला सहकारी अधिकारी सहित जिला प्रबंधक पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू एवं क्षेत्र प्रबंधक इफको समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त शाखा प्रबंधक डीसीबी, एलडीबी एवं बी-पैक्स के समस्त सचिव गण उपस्थित रहें।