2047 के विकसित भारत और रेलवे विषय पर प्रतियोगिता, बच्चों ने रखे शानदार विचार
 

कल शनिवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) स्थित पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में भी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
 

रेलवे द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

डीडीयू मंडल के 208 विद्यालयों के 10,058 बच्चों ने किया प्रतिभाग

कल प्रधानमंत्री पुरस्कार विजेताओं से करेंगे संवाद

चंदौली जिले में आगामी 26 फरवरी 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में 2000 से अधिक आरओबी, आरयूबी, अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर 'रेलवे द्वारा देश भर में 2047 के विकसित भारत का विकसित रेल' विषय पर आधारित कविता, निबंध, पेंटिंग जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के बच्चों के बीच किया जा रहा है। इन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों से आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री जी डिजिटली रूप से जुड़ेंगे। इसके बाद स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा ।

         
 इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के पं दीन दयाल उपाध्याय मंडल में भी ‘2047 के विकसित भारत का विकसित रेल' विषय पर आधारित कविता, निबंध, पेंटिंग जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मंडल के 208 विद्यालयों के 10058 बच्चों ने भाग लिया।

कल शनिवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) स्थित पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में भी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रतियोगिता में बच्चों ने रेल ट्रैक, रेल कोच, यात्री सुरक्षा, ग्रीन इनर्जी से ट्रैन चलाने, हाई स्पीड बुलेट ट्रेन और लंबी दूरी की गाड़ियों में ऑन डिमांड सीट की बातों को मजबूती से रखा।
            
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता कक्षा 9 के अमित कुमार ने प्रथम व यशी मिश्रा ने द्वितीय जबकि कक्षा 8 की अवनी प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 की रानी कुमारी ने प्रथम, कक्षा 9 अमित कुमार ने द्वितीय व लक्ष्मी महिमा पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 8 की अवनी प्रसाद ने प्रथम, कक्षा 9 की अलीशा प्रवीण ने द्वितीय व हिमांशु यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।