अबकी बार चंदौली में घट गया है धान खरीद का लक्ष्य, समर्थन मूल्य में हो गयी है 117 रुपये की हुई वृद्धि

चंदौली जिले में शासन ने कृषि प्रधान जनपद में इस बार खरीफ सीजन में धान खरीद के लक्ष्य को घटा दिया है। अबकी 2.35 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 

2.35 लाख मीट्रिक टन की जाएगी धान की खरीद

112 के सापेक्ष 83 क्रय केंद्रों की हो गई स्थापना

कामन व ए ग्रेड के धान की खरीद के मूल्य में की गई बढ़ोतरी

चंदौली जिले में शासन ने कृषि प्रधान जनपद में इस बार खरीफ सीजन में धान खरीद के लक्ष्य को घटा दिया है। अबकी 2.35 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीते वर्ष धान खरीद का लक्ष्य 2.50 लाख मीट्रिक टन था। हालांकि थान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। बीते वर्ष कामन धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये था। इस बार इसे बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है।

आपको बता दें कि कृषि प्रधान जनपद में खरीफ सीजन में 1.16 लाख हेक्टेअर में थान की खेती की गई है। मानसून के साथ देने से फसल शबाब पर है। किसानों को उम्मीद है कि पैदावार बेहतर होगी। वहीं उपज की विक्री को लेकर भी विपणन विभाग की ओर से तैयारी को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर एक नवंबर से धान की खरीद का कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके मद्देनजर विभाग की ओर से 112 के सापेक्ष 83 क्रय केंद्रों की स्थापना कर दी गई है। 

बताते चलें कि शासन ने इस बार धान की खरीद के लक्ष्य को घटा दिया है। पिछले वर्ष 2.50 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष अबकी 2.35 मीट्रिक टन धान की खरीद की जाएगी। धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। बीते वर्ष कामन धान का समर्थन मूल्य 2183 निर्धारित रुपये था। इस बार इसमें वृद्धि करते हुए 2300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं बीते वर्ष ए ग्रेड घान का समर्थन मूल्य 2203 रुपये था। इस बार इसे बढ़ाकर 2320 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यानी कामन व ए ग्रेड के धान की खरीद के मूल्य में 117 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इन केंद्रों की स्थापना


जनपद में सदर, बरहनी, नियामताबाद, सकलडीहा, चहनियां, धानापुर, चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ के 24 स्थानों पर कुल 83 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। इसमें विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, भारतीय खाद्य निगम, यूपीएसएस व मंडी समिति की ओर से केंद्र स्थापित किए गए है।


इस संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुपम निगम ने बताया कि धान खरीद की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। एक नवंबर से खरीद कार्य आरंभ करने के लिए केंद्र संचालकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि किसानों को उपज की विक्री को लेकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।