सकलडीहा पीजी कालेज में चल रहा है धरना, रात में भी बैठे हैं छात्र

महाविद्यालय छात्र नेता विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर आज सुबह 11 बजे से ही बैठे हैं और कहा कि  जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक महाविद्यालय से छात्र नेता धरनारत रहेंगे।
 

फीस वापसी व महाविद्यालय परिसर में जल निकासी है मुद्दा

मांगों को लेकर छात्र नेताओं का अनिश्चितकालीन तक धरना

जानिए और कौन सी हैं मांगें

चंदौली जिले के सकलडीहा महाविद्यालय में विगत अगस्त के महीने में नई काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई थी  और सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत एक विषय की कटौती हुई थी और छात्र नेताओं ने महाविद्याल के प्राचार्य  से मिल कर पत्रक देकर फीस वापसी की मांग की गई थी। हालांकि महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा फीस वापस करने के संबंध में कोई कारवाई नहीं की गयी।

आपको बता दें कि महाविद्यालय छात्र नेता विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर आज सुबह 11 बजे से ही बैठे हैं और कहा कि  जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक महाविद्यालय से छात्र नेता धरनारत रहेंगे।

छात्र नेताओं की विभिन्न मांगें -

* फीस वापसी किया जाए
* महाविद्यालय में पानी निकासी किया जाए
* महाविद्याल में शौचालयों की मरम्मत करायी जाए
* महाविद्यालय में वाहन स्टैंड टीन शेड की चोरी की जांच हो  
* छात्र संघ भवन को वाहन स्टैंड न बनाया जाए
* छात्र संघ भवन की मरम्मत करायी जाए
* छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की पहल करें

इस दौरान अपनी मांगों को लेकर छात्र नेता चंद्रदीप यादव, आकाश गौतम, ऋषि पाल, विनीत, अमन पांडेय, आकाश यादव, आशुतोष यादव, राहुल शर्मा, शिवांशु यादव, राज पांडेय अन्य कई  छात्र नेता धरनारत बताए जा रहे हैं।