डीआईजी साहब को कैंसिल करना पड़ा अपना आदेश, रुके 11 इंस्पेक्टर्स के तबादले
90 इंस्पेक्टर्स के तबादलो में किया संशोधन
इन लोगों को नहीं छोड़ना होगा जिला
जानिए कौन-कौन अपने थानों पर रहेगा बरकरार
उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे में अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जो चर्चा का विषय बनता है। एक तरफ वाराणसी रेंज के डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने पिछले दिनों 90 इंस्पेक्टर्स का तबादला कर दिया था और इनको अपने रेंज के अलग-अलग जिलों में जाने के लिए फरमान सुना दिया, लेकिन उनके विभाग में कुछ ऐसा चक्कर चला कि साहब को 3 दिन बाद ही इस तबादला सूची में संशोधन करते हुए 43 इंस्पेक्टर्स के तबादले को निरस्त करना पड़ गया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इनमें चंदौली जनरद के भी 11 निरीक्षक शामिल हैं, जिनका तबादला रोक दिया गया है। इस सूची के आने के बाद थाने पर जमे साहब लोगों ने राहत की सांस ली है।
डीआईजी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बबुरी थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय, अलीनगर थाने के थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, और बलुआ के इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा सहित जिले से बाहर किया जा रहे 11 निरीक्षकों को चंदौली जनपद में रहने का फरमान जारी कर दिया गया है।
इतना ही नहीं इसके अलावा इंस्पेक्टर श्याम जी यादव, विनय प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अरविंद कुमार यादव, विद्या शंकर, रमेश चंद्र राम और महमूद आलम के अलावा बृजेश कुमार सिंह का भी तबादला निरस्त कर दिया गया है |
वही मुगलसराय कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पाण्डेय को जौनपुर के बजाय गाजीपुर करदिया गया है |
जिले में विधानसभा चुनाव करा चुके या 3 साल की समय सीमा पूरा कर चुके इन लोगों को चंदौली जनपद में लोकसभा चुनाव कराने के लिए नहीं रोक जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसा चक्कर चला है कि डीआईजी साहब को अपना फरमान बदलना पड़ा है।