डीआईजी साहब ने किया चंदौली का दौरा, मातहतों को बताया- क्या करें और क्या नहीं

आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।
 

पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह का पहला दौरा

मकर संक्रांति व राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले लिया जायजा

मातहतों की कसी नकेल, जिला मुख्यालय पर किया पैदल मार्च

चंदौली जिले में शुक्रवार 12 जनवरी को पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की मौजूदगी में जिले के सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना व सम्बन्धित शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में समीक्षा एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बैठक की गई।

आगामी लोकसभा चुनाव व  22 जनवरी 2024 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ मन्दिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत सामाजिक सद्भाव एवं यातायात व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु व आगामी पर्वों व त्यौहारों के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  
आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया। विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही अवश्य करने का सुझाव दिया।

जिले के टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व पर्वों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने सहित उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत ग्राम पंचायत एवं व्यापारी बन्धुओं व प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से संग वार्ता करके सामंजस्य बना जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित व संचालन की कार्रवाई कराएं।

शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन कन्विक्शन" के तहत अभियोजक व मानिटरिंग सेल द्वारा समन्वय बना प्रभावी पैरवी कर दिलाई जाए अधिकतम व अविलंब सजा दिलवाने की कोशिश करनी है। लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाना चाहिए।
महिलाओं व बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए। सभी सम्बंधित को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

पुलिस के द्वारा आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय.. सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं  व शिकायतों को गंभीरता से सुन प्रतिदिन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की ससमय जांच कराते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा व सहायता हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति" अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी 'शक्ति दीदी' द्वारा सार्वजनिक स्थानों,कस्बों व गांवों में चौपाल लगा तथा  स्कूलों व कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराया जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों व अराजकतत्वों पर नज़र रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।

उक्त सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात चन्दौली कस्बे में पुलिस अधीक्षक चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक सदरॉव ऑपरेशन के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आमजन मानस में सुरक्षा का एहसास कराने की कोशिश की गयी।