आपदा प्रबंधन को लेकर डीएम ने सौंपे काम, जानिए बरसात के पहले कौन-कौन से होने हैं काम 
​​​​​​​

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य योजना तैयार किये जाने सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
 
disaster management meeting

आकाशीय बिजली से बचाव हेतु दामिनी एप का प्रचार

संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी करने का फरमान

नदी-नालों की सिल्ट सफाई के लिए बोले साहब 

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य योजना तैयार किये जाने सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग ठोस कदम के साथ बेहतर रणनीति बनाते हुए आपदा संबंधित कार्य करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों की तलहटी की जमा बालू को हटाया जाना आदि संबंधित कार्यों को अधिकारीगण सुनिश्चित कराए। राहत कैंपों की स्थापना एवं संचालन संबंधित समस्त उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए। आगामी बाढ़ से प्रभावित गांव में नाव एवं मोटर बोट की व्यवस्था संबंधित तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाए। कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु जगहों का चिन्हांकन कर मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने आकाशीय बिजली से बचाव हेतु दामिनी एप, सचेत एप के बारे में लोगों को जागरुक किए जाने हेतु समस्त एसडीएम को निर्देशित किया। कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं का भी आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लोगों के बीच में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सहयोग लिया जाए। 

disaster management meeting

बाढ़ प्रबंधन में उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारियों कर्मचारियों एवं वालंटियर आदि को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार दिया जाएगा। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन हेतु चेक लिस्ट जारी की गई है। बाढ़ में प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्र का आकलन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित किया जाए। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जल निगम, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों को मुख्य रूप से निर्देश देते हुए कहा कि अपनी-अपनी तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाए। 

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अभय कुमार पांडेय, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, तहसीलदार, समस्त खंड विकास अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।