शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुयी दिशा की मीटिंग, छाया रहा जल जीवन मिशन योजना का मुद्दा
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
सासंदों-विधायकों की मौजूदगी में मीटिंग
जिलाधिकारी से प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जांच कराने की मांग
चंदौली जिले में सांसद वीरेंद्र सिंह के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में 10:00 बजे से प्रारंभ हुई । जिसमें पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बता दें कि जिला कलेक्टर के सभागार में सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक प्रारंभ हुई । जिसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद साधना सिंह व राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह के प्रतिनिधि विवेक सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य तथा विधायक प्रभु नारायण सिंह सहित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ सभी ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि व जिले के आला अधिकारी जिला अधिकारी के नेतृत्व में विकास कार्यों की रूपरेखा रखते रहे और होने वाले कार्यों की भी जानकारी दी । साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने सुझाव देने के कार्य किए गए ।
चंदौली जिले के दिशा की बैठक में जल जीवन मिशन योजना को लेकर बताई जा रही प्रगति रिपोर्ट पर पहले तो संसद वीरेंद्र सिंह द्वारा इस योजना की विधिवत जांच करने तथा क्रियानवन करने की बात कही गई । उसके बाद इस योजना में हुए भ्रष्टाचार के बारे में जांच करने के लिए समिति की गठन कर जांच करने की सांसद द्वारा बात कही गई ।
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़क बना दी गई, जिसकी जाँच जिला अधिकारी के नेतृत्व में कराई जाए और हम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। जिस पर अधिकारी मौन रहे। इस के बाद मीटिंग रही।