भाजपा का झंडा लगाने को लेकर परसिया में सपा के लोग भिड़े, मामला पहुंचा थाने पर
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में भाजपा का झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में रात्रि में हुआ बवाल हो गया। जिससे चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश बताया जा रहा है। वहीं दो तीन दिन से मामले को हल्के में ले रही पुलिस अब कार्रवाई करने के मूड में दिख रही है।
बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के परसिया गांव में दो-तीन दिन पूर्व क्षत्रिय समाज की कुछ लोगों में ईटा पत्थर फेंकने और उपद्रव करने का कार्य किया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी। लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर सकी। जिसके कारण एक बार फिर बवालियों ने शनिवार की रात्रि में बीजेपी का झंडा लगाने को लेकर हंगामा किया। क्षत्रिय समाज के घर पर भाजपा लगने के बाद यादव समाज के लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया और मारपीट पर आमादा हो गये। यादव समाज के लोग घर पर चढ़कर गाली गलौंच करने तथा उपद्रव मचाने शुरू कर दिया।
इस मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस द्वारा मामले को किसी तरह शांत कराया गया और कहा गया कि सबेरे आकर इस मामले का निस्तारण होगा। जिसमें इस बवाल को देखते हुए परसिया गांव में कुछ अराजक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को भी है। रात को कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण शनिवार की रात को यादव समाज के लोग क्षत्रिय समाज के घर में चढ़कर गाली देते हुए जमकर बवाल काटा।
वहीं इस संबंध में बताया जा रहा है कि परसिया गांव में पांच घर क्षत्रिय हैं और शेष यादव बिरादरी के होने के कारण वहां जातिगत मामला गर्म चल रहा था। जिसमें घर पर झंडा लगाने के कारण सपा की कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा बवाल शुरू किया गया । जिस पर पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाकर मामले को शांत कराया और न दोबारा ऐसा बवाल होने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि में बवाल होने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को बुलाकर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन भाजपा के झंडे को लगाने को लेकर यह बवाल नहीं था इसमें चार दिन पहले पत्थरबाजी की गई थी । जिसकी सूचना मिली थी लेकिन पुलिस कम होने के कारण कार्यवाही नहीं हुई तो यादव समाज के लोगों द्वारा उपद्रव किया जा रहा था। इस पर क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा अपने घरों पर झंडा लगा दिया गया, जिसको देखकर यादव समाज के लोग और आक्रोशित हो गए । इसमें अब कार्यवाही की जा रही है, ताकि कोई चुनाव में अशांति ना फैला सके।