युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन आज, विजेताओं को मिलेगा नेशनल लेवल पर हुनर दिखाने का मौका
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग का आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी करेंगे मेले का शुभारंभ
कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में आयोजित हो रहा है मेला
चंदौली जिले में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा चंदौली जिले में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विजेताओं को मंडल, राज्य व देश स्तर की प्रतियोगिताओं में जाने का अवसर मिलेगा।
चंदौली जिले के जिला युवा कल्याण एवं एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीतीश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 को जिला मुख्यालय पर कृषि विज्ञान केन्द्र, परिसर चन्दौली में प्रातः 10:30 बजे से किया जा रहा है। इसमें कई विधाओं की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें लोकनृत्य (एकल / समूह), लोकगीत (एकल/समूह), जीवन कौशल के अन्तर्गत कहानी, कविता, चित्रकारी एवं डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
साथ ही कहा कि जनपदीय एक दिवसीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले में जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा निजी संस्थानों से भी निपुण प्रतिभागी कलाकार प्रतिभाग करेंगे, जिनकी आयु 12 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होगी। इस प्रतियोगिता के सभी विधाओं के विजेताओं को मण्डल स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
जनपदीय एक दिवसीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले का शुभारम्भ चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजेताओं व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।