बिजली विभाग की लापरवाही का एक और डीजे संचालक हुआ शिकार, पैसा नहीं देने पर नहीं ठीक किया गया तार
हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत
पूजा की खुशियां गांव में मातम में बदली
जारी है चंदौली में बिजली विभाग की लापरवाही
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पौनी गांव में छठ पूजा के अवसर पर डीजे संचालक राहुल कुमार उम्र 24 वर्ष की नीचे से लटक रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई। पूजा की खुशियां गांव में मातम के रूप में बदल गई।
बिजली विभाग की इस कदर लापरवाही है कि बिना पैसा के कोई भी काम नहीं किया जाता है जिसका परिणाम है कि जनपद में आए दिन लोगों को अपनी जान देकर इस दुर्व्यवस्था की भरपाई करनी पड़ती है।
ग्रामीणों की माने तो बिजली विभाग के आला अधिकारियों तक हाई टेंशन के लटक रहे तार को ठीक करने के लिए कई बार गुहार लगाया जा चुका है, लेकिन बिजली विभाग के लोग पैसे की मांग करते रहे और पैसा नहीं दिए जाने के कारण अब तक नीचे लटके तार को ठीक नहीं किया गया जिसका परिणाम है कि छठ पूजा में डीजे बजाने आया खरोझा गांव का निवासी राहुल उस दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया।
छठ पूजा के अवसर पर पौनी गांव के लोग अपनी मन्नत के अनुसार गाजे बाजे, डीजे के साथ तालाब पर पहुंच रहे थे इसी क्रम में राहुल भी डीजे लेकर पौनी गांव पहुंचा था और सुबह डीजे बज रहा था कि इस दौरान गाड़ी से जाते समय ऊपर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बिजली के करंट दौड़ते ही तालाब पर जुटे छठ व्रतियों एवं लोगों के बीच में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विद्युत सप्लाई बंद कराई गई तब तक डीजे संचालक राहुल की मौत हो गई थी। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में भी कोहरा मच गया और घर के लोग भी रोते बिलखते घटना स्तर पर पहुंच गए।
घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर है कि वह बार-बार इस दुर्घटना को लेकर ससंकित थे और वह घटना छठ पूजा जैसे खुशी के अवसर पर घाट गई। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ मृतक के परिजनों में भी मातम का माहौल है।
ग्रामीणों ने गुहार लगाने के बाद भी नहीं सुनने वाले बिजली विभाग के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग किया है।