बांधों व पर्यटन स्थलों का डीएम ने जाना हाल, देवदरी व राजदरी के लिए अफसरों को लताड़ा
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का चकिया व नौगढ़ का दौरा
चंद्रप्रभा बांध,राजदरी, मूसाखाड़ तथा लतीफशाह बांध का निरीक्षण
अधिशाषी अभियंता को चंद्रप्रभा के निर्माणाधीन कार्यों के देखा
चंदौली जिले की जनशिकायतों तथा जनपद में पर्यटकों को और बेहतर सुविधा देने तथा पर्यटन को अधिक विकसित करने हेतु जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने नौगढ़ व चकिया क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चंद्रप्रभा डैम निरीक्षण के दौरान रिसाव मरम्मत का कार्य को देखा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल बेहतर करते हुवे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
इसके अलावा जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने राजदरी स्थित ऑडिटोरियम तथा गेस्ट हाउस के निरीक्षण के दौरान कमरों में फैली गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते वन अधिकारी को तत्काल साफ सफाई तथा पर्यटकों के खाने-पीने ठहरने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मूसाखांड़ बांध का निरीक्षण कर पानी की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी प्राप्त किया। अधिशासी अभियंता मूसाखांड़ ने अवगत कराया कि यहां थोड़ी बहुत समस्याएं थीं, लेकिन उनको ठीक करा लिया गया है। यहां पर बस एक समस्या विद्युत से जुड़ी है, जिसका हल किया जाना है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर बिजली कनेक्शन या सोलर पैनल की जल्द ही व्यवस्था करायी जाएगी।
चकिया क्षेत्र स्थित लतीफशाह बांध के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस बांध से भी सिंचाई का कार्य किया जाता है तथा बगल में लतीफशाह बाबा की मजार पर दर्शन पूजन करने अधिक मात्रा में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजदारी जलप्रपात व लतीफशाह बांध पर पर्यटन की दृष्टि से क्या बेहतर किया जा सकता है। इसकी चर्चा आप सभी लोग मुख्य विकास अधिकारी से करते हुये हमें अवगत कराएं ताकि जनपद को पर्यटन क्षेत्रों में और बढ़ावा दिया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, डीडी एग्रीकल्चर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।