चंदौली के जिलाधिकारी बोले- मिनी स्टेडियम, पर्यटन और कृषि पर प्रशासन का जोर
सकलडीहा, चहनिया और बरहनी में 5-5 करोड़ के स्टेडियम
मिनी स्टेडियम से युवाओं को खेल में बढ़ावा
राजदरी-देवदरी में पर्यटन विकास के लिए 2 करोड़ की योजना
चंदौली जिले में विकास के कई मोर्चों पर प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के नेतृत्व में शिक्षा, खेल, पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में विशेष योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है। गाजियाबाद के मूल निवासी और 2016 बैच के आईएएस चंद्र मोहन गर्ग ने अप्रैल माह में जिले में कार्यभार संभालने के बाद विकास को नई दिशा देने के लिए कई पहल की हैं।
खेल के क्षेत्र में नई पहल
जिलाधिकारी के निर्देश पर युवा कल्याण विभाग ने जिले के सकलडीहा, चहनिया और बरहनी में पांच-पांच करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा, 22 करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। मनरेगा के तहत हर विकास खंड में छोटे खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, जिससे बच्चों और युवाओं को खेल में करियर बनाने के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे।
पर्यटन को बढ़ावा
जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजदरी-देवदरी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कालेकाश्वर महादेव मंदिर, बिलारीडीह और सैयदराजा में काली मंदिर, रामपुर कला व चकिया के प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार की योजनाओं पर भी काम चल रहा है। प्रशासन उद्यमियों के साथ बैठक कर उद्योगों की स्थापना और आर्थिक विकास के रोडमैप पर भी काम कर रहा है।
कृषि क्षेत्र में नवाचार
कृषि प्रधान जिले में किसानों की आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती के साथ व्यवसायिक खेती पर भी जोर दिया जा रहा है। आदम चीनी और काले चावल को प्रमोट करने की संभावना है। इसके लिए एफपीओ, कृषि विज्ञान केंद्र और एपीओएचए के साथ मिलकर क्लस्टर बनाकर किसानों को प्रशिक्षण और नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। ड्रैगन फ्रूट और मखाने की खेती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विकास भवन और जिला कारागार
विकास भवन का निर्माण प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, जिला कारागार के लिए पुलिस लाइन के समीप जमीन की तलाश की जा रही है।
मनरेगा की शिकायतों का निस्तारण
मनरेगा में अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। ब्लॉकवार कमेटियों द्वारा शिकायतों की जांच करवाई जा रही है। कई मामलों में रिकवरी और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है।
जिलाधिकारी का उद्देश्य
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने कहा कि जिले के आमजन से जुड़कर विकास को गति देने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने, खेल और पर्यटन के क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। प्रशासन स्तर से योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू कर जनपद को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा।
इस पहल से न केवल युवा वर्ग के लिए खेल और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि किसानों की आय में सुधार और पर्यटन क्षेत्र में निवेश के नए मार्ग खुलेंगे।