स्कूली बच्चों को डीएम ने खिलाया एल्बेंडाजोल की गोली, पाल लैब में बच्चों से रूबरू हुए जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने आज दिनांक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 01 फरवरी, 2024 और माप-अप दिवस दिनांक 05 फरवरी 2024 के दौरान सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जायेगा।
 

 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा देने का लक्ष्य

कृमि टैबलेट के लिए लगायी गयी है ड्यूटी

शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने पर जोर दे रहे जिलाधिकारी

चंदौली जिले में आज राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर के स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजॉल का टैबलेट खिलाकर शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।

 जिलाधिकारी ने विद्यालय में एल्बेंडाजॉल का टेबलेट खिलाने के बाद मौके पर मौजूद सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के स्कूली बच्चों के साथ ही एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाल का टैबलेट खिलाया जाय। उन्होंने कहा कि जिले के लक्षित व चिन्हित सभी बच्चों को टैबलेट खिलाया जाय।

जिलाधिकारी ने आज दिनांक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 01 फरवरी, 2024 और माप-अप दिवस दिनांक 05 फरवरी 2024 के दौरान सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया जायेगा। जो बच्चे खुराक से वंचित रह गए है उनको 5 फरवरी 2024 को खुराक दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने स्कूल के पाल लैब में जाकर बच्चों से रूबरू हुए और उनका बौद्धिक परीक्षण करते हुए शिक्षा के गुणवत्ता को परखा और संबंधितों को बेहतर शिक्षा देने हेतु निर्देश दिया।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गम्भीर बीमारी से ग्रसित बच्चे जिनका इलाज लम्बे समय से चल रहा हो को यह दवा नहीं खिलायी जानी है। कृमि मुक्ति दिवस के मॉप अप दिवस को किसी भी बच्चे पर प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में क्षेत्रीय आर.बी.एस.के. मोबाइल हेल्थ टीम, सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस (एन.ए.एस.) के अन्तर्गत संचालित 108 एम्बुलेन्स को तत्काल कॉल करें।
 
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।