जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक, खाद पानी पर चर्चा करके निभायी औपचारिकता
 

नौगढ़ से आए किसानों ने नौगढ़ के बंधी के गहरीकरण व सफाई का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने बंधी की सफाई हेतु अधिक से अधिक प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया।
 

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी कोरमपूर्ति वाली मीटिंग

नरायनपुर कैनाल बंद होने व टेल तक पानी जाने पर कोई चर्चा नहीं

दिशा-निर्देश जारी करने की विज्ञप्ति हो जाती है जारी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को निस्तारित कराने में किसी तरह की शिथिलता अधिकारियों द्वारा न बरती जाए। सभी संबंधित अधिकारी ऑफिस में बैठ कर समस्याओं को सुनें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं साथ ही फील्ड में निकलें और किसानों से मिल के उनकी समस्याओं को जाने एवं उनके फीडबैक भी लें जिससे कि छोटी मोटी समस्याएं यथाशीघ्र निस्तारित हो सके।

जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित वन विभाग एवं हाइडिल के अधिकारियों को तुरंत बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया। कोआपरेटिव विभाग की निर्माणधीन बिल्डिंग में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोसायटी पर पोटाश उपलब्ध कराने हेतु उसकी डिमांड करने के लिए एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया। यूरिया की उपलब्धता पर एआर कोआपरेटिव ने बताया कि वर्तमान में यूरिया डीएपी की उपलब्धता है, जिन सोसायटी में अभी यूरिया नहीं पहुंची है, वहां एक सप्ताह में उपलब्ध करा दी जाएगी।

नौगढ़ से आए किसानों ने नौगढ़ के बंधी के गहरीकरण व सफाई का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने बंधी की सफाई हेतु अधिक से अधिक प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया। साथ ही मझगांवा बंधी रिपेयर कराने का निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी ने ट्यूबवेल में लो वोल्टेज समस्या पर विद्युत विभाग को इसका ठोस उपाय करने हेतु निर्देशित किया।

मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव ने एआर कोआपरेटिव को निर्धारित रेट से अधिक पर यूरिया बिक्री होने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण निर्गत कराने का निर्देश दिया। चंद्रप्रभा बांध रिसाव मुद्दे पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस पर ठोस उपाय करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में चंद्रप्रभा बांध के रिसाव का मुद्दा किसानों द्वारा जोर शोर से उठाया गया।


बैठक में डीडी एजी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई,अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी, डिप्टी आरएमओ, एआर कोआपरेटिव, विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।