शहाबगंज में जिलाधिकारी ने निरीक्षण में मिलीं तमाम खामियां, ADO पंचायत पर गिरी गाज
 

बुधवार को जिलाधिकारी का विकास खण्ड का दौरा प्रस्तावित था। नियत समय पर खण्ड विकास कार्यालय पहुंचकर आवास, शौचालय के पत्रावलियों का अवलोकन किया। वहीं आईजीआरएस  में आने वाले समस्याओं को समायवधि में निस्तारण करने का निर्देश दिया।
 

 एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह को फटकार

30 बेड़ का सामुदायिक चिकित्सालय बनना होगा प्रारंभ

कई जगहों पर की जांच

जानिए कहां पर क्या दिए निर्देश  

 शहाबगंज । जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे, जहां खण्ड विकास कार्यालय, एडीओ पंचायत कार्यालय, बीज गोदाम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोविड रुम, 30 बेड का सामुदायिक चिकित्सालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, निर्माणाधीन उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालय, अमृत सरोवर व भिटिया मंदिर का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए जहां फटकार लगाई। वहीं एडीओ पंचायत के कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

बुधवार को जिलाधिकारी का विकास खण्ड का दौरा प्रस्तावित था। नियत समय पर खण्ड विकास कार्यालय पहुंचकर आवास, शौचालय के पत्रावलियों का अवलोकन किया। वहीं आईजीआरएस  में आने वाले समस्याओं को समायवधि में निस्तारण करने का निर्देश दिया, जिससे शिकायतकर्ताओं को सही जबाव मिल सकें। 

इसके बाद एडीओ पंचायत कार्यालय में बने वार रूम में दर्ज समस्याओं के बाबत जानकारी लिया। जहां नियुक्त कर्मचारी द्वारा सही जबाव नहीं देने पर एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही एक सप्ताह बाद पुनः वार रुम में आने वाले समस्याओं के निस्तारण की सही जानकारी की बात कही। 

उसके बाद बीज गोदाम पर जाकर बीज गोदाम के इंचार्ज से जानकारी लिया। वही बीज के रख रखाव,परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने ,रोशनदान में जाली लगाने को निर्देशित किया। 

उसके प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गये। ओपीडी रजिस्टर,दवा स्टाक व दवा वितरण रजिस्टर अवलोकन किया वही उपस्थित मरीजों से बाहर से दवा लिखे जाने के बाबत पूछताछ किया। जहां किसी मरीज ने बाहर से दवा लिखे जाने की बात नहीं बताई।स्टोर रूम में पड़ी बीबीसी मशीन, सेंट्री फ्यूज मशीन,इन्फूवेटर मशीन,बायो केमेस्ट्री मशीन सहित अन्य मशीनों को सीएमओ से बात कर एक सप्ताह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया। जिससे मरीजों को लाभ मिल सकें।इसके बाद 6 बेड़ का कोविड सेंटर को देखा जिसे अस्पताल को हैण्ड ओवर करने को कहा।

इसके बाद नव निर्मित कर्मनाशा पुल का अवलोकन किया। जहां उपस्थित पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को एप्रोच मार्ग की पेंटिंग का कार्य सम्पन्न कराने को कहा। इसके कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया जहां शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश वार्डेन को दिया। बच्चियों के कम उपस्थित पर नाराज़गी व्यक्ति किया। छात्राओं को बताया कि कब गुड़ मार्निंग, गुड आफ्टरनून व गुड़ इवनिंग का प्रयोग किया जाता है। वहीं उच्चीकृत कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय के निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अभियंताओं को जांच कर  एक सप्ताह में रिपोर्ट देने की बात कही। 

इसके बाद हडौरा गांव स्थित अमृत सरोवर का अवलोकन कर संतुष्टि जाहिर किया। वही भिटिया गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में सुन्दरीकरण का चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रशाद, तहसीलदार बंदना मिश्र, बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ कोआपरेटिव धर्मेन्द्र सिंह,पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई सुचीत पटेल, डाक्टर निलेश मालवीय, डॉक्टर संजय कुमार, राजकीय बीज गोदाम इंचार्ज अजीत कुमार भारती,वार्डेन सुनीता पाण्डेय, नित्यानंद खरवार, राजकुमार,अनिल सिंह जैनेंद्र राव राम प्रकाश राम राजेंद्र भारती सहित आदि कर्मचारी प्रधान उपस्थित रहे।