अस्पताल की बन रही बिल्डिंग की होगी जांच, काम की खराब क्वालिटी पर डीएम का आदेश
मेडिकल कालेज के काम में धीमी प्रगति से नाराज
डीएम ने दी संस्था व ठेकेदार को चेतावनी
जलनिकासी का इस्टीमेट बनाने का आदेश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जिला चिकित्सालय में जलभराव और निर्माणाधीन अस्पताल की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में किया जा रहे काम की गुणवत्ता और प्रगति के बारे में जब जानकारी लेनी चाहिए तो उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसकी वजह से जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर करते हुए उसको चेक करने का फरमान जारी कर दिया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने काम की गुणवत्ता और बिल्डिंग के आउटर प्लास्टर और बीम के गैप को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि तत्काल इस संबंध में बीएचयू के आईटी के थर्ड पार्टी से जांच कराकर रिपोर्ट जांच मंगाई जानी चाहिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और मौजूदा ठेकेदार को कम के गुणवत्ता सुधारते हुए तेजी से काम करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य के गुणवत्ता तथा समय सीमा के भी काम पूरा नहीं हुआ तो संस्था के खिलाफ शासन में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में लगातार हो रहे जल भराव की समस्या को देखने के बाद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तलब किया। मौके पर मौजूद अभियंता ने बताया कि बाहर के नाले की सफाई कर दी गई है, लेकिन अस्पताल में बाहर का पानी नहीं आ रहा है बल्कि यहां की सीवर लाइन ठीक नहीं होने के कारण यहां का पानी नहीं निकल रहा है।
जिलाधिकारी ने मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था को शीघ्र ड्रेन के लिए इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। जिला अधिकारी ने सीएमओ को एक पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया था कि नेशनल हाईवे से बातचीत करके जल निकासी की समस्या को दूर किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अधिशासी अधिकारी को अस्पताल परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करने की भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ अस्पताल की बिल्डिंग के निर्माण करने वाली कार्यालय संस्था के प्रतिनिधि में उपस्थित रहे।