आधी अधूरी तैयारी व जानकारी से मीटिंग में आए कई अफसर, जानिए फिर क्या बोले डीएम साहब  
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
 

मिशन कायाकल्प में समय से नहीं हो रहे काम

सभी इंडिकेटर पर काम पूरा करने पर जोर

चहनिया ब्लॉक की रिपोर्ट अपडेट नहीं

खेल मैदानों के लिए भी किए गए सवाल जवाब

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने एवं शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

मिशन कायाकल्प के अंतर्गत चहनिया में विभिन्न इंडिकेटर इनकंप्लीट बताए गए जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। नहीं तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही। शिक्षकों की उपस्थिति कम होने पर जिलाधिकारी ने रोष  व्यक्त करते हुए इस संबंध में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिक्षकों और छात्रों दोनों की उपस्थिति बढ़ाने के कड़े दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य एवं अन्य विभिन्न बिंदुओं को अगली बैठक में शामिल करने के निर्देश दिए।

माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बायोमेट्रिस अटेंडेंस के बारे में पूछताछ की और अगली मीटिंग से सारी सूचना लेकर आने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में धन की कमी या अन्य किसी तरह की समस्या आने पर उन्हें तत्काल अवगत कराया जाय। 

खेल के मैदान के संबंध में जिलाधिकारी ने डीआईओएस को स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालयों में खेल के मैदान अवश्य उपलब्ध होने चाहिए। यदि इस संबंध में समतलीकरण या बाउंड्रीवाल की समस्या है तो उसे मनरेगा से कराया जाए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस और बीएसए को ड्रॉप आउट होने वाले बच्चों को ट्रैक करने के संबंध में निर्देशित किया।

बैठक के दौरान नीति आयोग से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत बच्चों की लर्निंग मैथर्ड  इंप्रूव करने के संबंध में अपना प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभिन्न अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।