ARTO ऑफिस में अचानक आ धमके DM साहब, चेकिंग से कर्मचारियों में मचा हड़कंप
DM के अचानक पहुंचने को लेकर तरह-तरह की चर्चा
डीएम ने ऑफिस का बारीकी से किया निरीक्षण
लेट-लतीफी पर बोले डीएम- समय से ऑफिस पहुंचें कर्मचारी
चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को परिवहन विभाग के एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे जिलाधिकारी को देखकर कर्मचारियों में हलचल मच गई। इस दौरान डीएम ने कार्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया और सबसे पहले समयबद्ध उपस्थिति पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तय समय पर कार्यालय पहुंचे, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आपको बता दे कि निरीक्षण के दौरान एआरटीओ डॉ. सर्वेश कुमार गौतम ने जिलाधिकारी को बताया कि विभाग की 45 से अधिक सेवाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी हैं। इसके चलते अब आम लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और साइबर पर जाकर अधिकांश काम निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल सुविधा से पारदर्शिता बढ़ी है और लोगों का समय व धन दोनों की बचत हो रही है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने इस पहल की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि कार्यालय में समय से बैठना बेहद जरूरी है।
उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति किसी विशेष कारण से कार्यालय आता है तो उसका काम बिना विलंब निपटाया जाए। डीएम ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा है कि आम नागरिकों को समय से और पारदर्शी तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
निरीक्षण के दौरान एआरटीओ कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी को समयपालन के साथ जनता की सेवा करने का संदेश दिया।