धानापुर के एडीओ पंचायत को डीएम ने दी चेतावनी, जानिए किस बात पर थे नाराज

साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में लगे हैंडपंपों की जांच करने के लिए कहां जो की बारिश के मौसम में गंदा पानी दे रहा हो उसे तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
 

स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

आवास की भूमि के साथ आवास कार्य लंबित रखने पर दी चेतावनी

अन्य खंड विकास अधिकारियों को दिए ऐसे निर्देश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। इसमें शौचालय निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एडीओ पंचायत धानापुर को चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।

आपको बता दें कि वहीं खंड विकास अधिकारी नियामताबाद को आवास की भूमि एवं छोटी-छोटी विवाद की वजह से आवास का कार्य अधिकांश लंबित रखने पर सख्त हिदायत दी। कहा कि कार्यों में सुधार लाते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायत में पंचायत मित्र की तैनाती की गई है उन्हें प्रतिदिन पंचायत भवन में बैठना सुनिश्चित कराया जाय एवं ग्रामीण की जन समस्याओं को सुलझाने में संबंधित अधिकारी पंचायत भवन पर निर्धारित दिवस पर बैठकर समस्याओं का समाधान ग्रामीण स्तर पर बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पीएम किसान योजना, पीएम फसल बीमा योजना, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन, खतौनी, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश के मौसम की दृष्टिगत सभी गौशालाओं का दो दिवस के अंदर मूलभूत व्यवस्थाओं को देखते हुए रिपोर्ट से अवगत कारण साथ ही वहां पर कीचड़ एवं अन्य बारिश के वजह से पशुओं को दिक्कत ना हो इसके लिए खास ध्यान रखने के निर्देश संबंधित को दिया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में लगे हैंडपंपों की जांच करने के लिए कहां जो की बारिश के मौसम में गंदा पानी दे रहा हो उसे तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने जनपद स्तर तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल की प्रतिदिन समीक्षा करें एवं रजिस्टर मेंटेन करते हुए शिकायत करता से वार्ता अवश्य कर ले।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीसी मनरेगा पीडी डीआरडीए उपनिदेशक कृषि जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कृषि अधिकारी डीसी एनआरएलएम तहसीलदार खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।