प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ, कल होगा फाइनल

इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा टी-शर्ट प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को कुश्ती संघ एवं क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
 

प्रदेश स्तरीय ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष कुश्ती

जिलाधिकारी व सीडीओ ने किया शुभारंभ

10 जिलों के पहलवान ले रहे हैं हिस्सा

जनपद चंदौली में प्रदेश स्तरीय ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय के तत्वाधान में कराया जा रहा है। जिले में इस वर्ष 2023-24 में चन्दौली पॉलिटेक्निक के परिसर में करायी जा रही है। प्रदेश स्तरीय ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन आज जिलाधिकारी ने किया।

बताया जा रहा है कि मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव द्वारा शुभारंभ करते हुए प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जनपदों से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा टी-शर्ट प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को कुश्ती संघ एवं क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 किग्रा भार वर्गों का कुश्ती करायी जा रही है। इसका सेमीफाइनल एवं फाइनल दिनांक 8 मार्च 2024 को होगा।
प्रतियोगिता में पूर्व उपनिदेशक खेल एलआर पटेल, क्रीड़ा अधिकारी अर्जुन प्रसाद यादव, अर्न्तराष्ट्रीय पहलवान इमरान खान, यश भारती सम्मानित सुनील कुमार, उप्र कुश्ती संघ संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्रा, अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीनाथ पहलवान, कैलाश पहलवान, कुश्ती संघ के अध्यक्ष चन्दौली नीरज कुमार मौजूद रहे।

इस दौरान रेफरी की भूमिका में गोरखनाथ यादव, अशोक सोनकर, रमानन्द, रामअशीष, गोविन्द थे। यहां पर कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, मेरठ छात्रावास, देवरिया, बलिया, मथुरा, गाजीपुर व चन्दौली के टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।