जब डीएम और विधायक नहीं चलवा पाए गुरैनी पम्प कैनाल, मनोज सिंह डब्लू ने ऐसे किसानों को ललकारा
सपा नेता बोले- सजग रहें किसान नहीं तो ऐसे ही झेलनी होगी परेशानी
कहा चला गया दूसरा ट्रांसफार्मर
दर्ज होना चाहिए ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा
चंदौली जिले की गुरैनी पम्प कैनाल को जिले के डीएम व विधायक सुशील सिंह पैरवी करके भी नहीं चलवा पाए हैं और अधिकारी बहाने पर बहाने बनाते जा रहे हैं। मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने सोमवार को विद्युत विभाग, जिला प्रशासन व सैयदराजा विधायक को आइना दिखाया। साथ ही किसानों को जागरूक रहने का आह्वान किया।
सपा नेता ने बताया कि गुरैनी पम्प कैनाल के संचालन करने में बिजली विभाग व सिंचाई विभाग नाकाम है और यह नाकामी अकेले इन विभागों की नहीं, बल्कि सरकार, जिला प्रशासन चंदौली और स्थानीय विधायक की है, जो किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन किसानों के लिए छोटा काम करा पाने में पूरा का पूरा तंत्र विफल है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरैनी पम्प कैनाल से बिजली विभाग के जेई का फोन आया था, जो क्षेत्रीय किसान जले हुए ट्रांसफार्मर को मरम्मत करने के लिए नहीं दे रहे हैं। यदि किसान ट्रांसफार्मर दे दें तो जल्द ही उसे मरम्मत कराकर पुनः स्थापित कर दिया जाएगा। इस पर मनोज सिंह डब्लू ने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के बाबत जवाब-तलब किया तो जेई ने बताया कि उन्हें ट्रांसफार्मर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जब सैयदराजा विधायक था तो क्षेत्र में पड़ने वाले सभी पम्प कैनालों को विधायक निधि से 25-25 लाख रुपये देने का काम किया था, जिससे सभी कैनालों पर अतिरिक्त मोटर के साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखे गए थे, ताकि गड़बड़ी होने पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर व मोटर के इस्तेमाल कर निर्बाध रूप से गुरैनी पम्प कैनाल का संचालन किया जा सके। लेकिन सत्ता बदलते ही भाजपा कार्यकाल में बिजली विभाग के जेई गुरैनी पम्प कैनाल पर पड़े अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को उठा ले गए, जबकि मोटर को किसानों ने नहीं ले जाने दिया। कहा कि आज बड़े-बड़े दांवों के बीच प्रशासन व शासन एक ट्रांसफार्मर लगा पाने में नाकाम है। गुरैनी पम्प कैनाल पर सैयदराजा विधायक गए, जिलाधिकारी गए। बावजूद इसके आज तक गुरैनी पम्प कैनाल का संचालन शुरू नहीं हो सका, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है।
सपा नेता ने सवाल किया कि गुरैनी पम्प कैनाल पर लगा ट्रांसफार्मर कहा गया..? इसका जवाब बिजली विभाग के जेई व जिला प्रशासन किसानों को देना होगा। साथ ही उन्होंने किसानों को सजग और जागरूक रहने के लिए कहा। यदि जागरूक नहीं रहे तो ऐसे ही उन्हें परेशानी झेलनी होगी और जिले के अधिकारी व सत्ता पक्ष के विधायक बेवकूफ बनाकर परेशान करते रहेंगे।