क्रिटिकल व वनरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण, डीएम-एसपी ने एक साथ देखीं व्यवस्थाएं
 

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जिले के वनरेबल मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वहां मूलभूत सुविधाओं को देखकर  संबंधित अधिकारियों को उसे दुरुस्त करने के आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। 
 

 जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया दौरा

जिले के कई पोलिंग बूथों पर परखी व्यवस्थाएं

 जानिए पुलिस से क्या बोले एसपी साहब

 

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जिले के वनरेबल मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वहां मूलभूत सुविधाओं को देखकर  संबंधित अधिकारियों को उसे दुरुस्त करने के आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आगामी लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरुप जनपद में मतदान सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकारम  फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मुगलसराय विधानसभा के चंधासी स्थित वनरेबल मतदान केंद्र पर पहुंच कर वहां की मूलभूत सुविधाओं को देखा। इसके बाद दोनों अफसरों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

इसके बाद दोनों अफसरों ने क्रिटिकल बूथों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चेक करके मानक के अनुसार कार्रवाई पूरी करने के लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इसके अलावा उन्होंने महिला पोलिंग बूथ, वेबकास्टिंग होने वाले बूथ एवं क्रिटिकल बूथों पर सामान्य सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था देखी। 

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार  ने बताया कि समस्त थानाप्रभारी अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि अति संवेदनशील बूथों का चिह्नांकन मानक के अनुसार हुआ है या नहीं। बूथ स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं व संवेदनशील से सम्बंधित बिन्दुओं पर वार्ता की जाए तथा समस्याओं का निराकरण कराया जाए।

जिले के दोनों अफसरों ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तत्परता एवं संयम के साथ मतदान संबंधी  समस्त तैयारियों को सुचारु ढंग से क्रियान्वित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।