दुर्गा पूजा पंडालों का हाल-जानने एक साथ रात में निकले डीएम-एसपी, सभी को दिए निर्देश
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के इंडियन इंस्टीट्यूट एवं चंधासी क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालों का जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा निरीक्षण किया गया।
 

 मुगलसराय और चंधासी कस्बे का किया निरीक्षण

सड़कों पर गश्त करते दिखे एएसपी-सीओ

 अफसरों को दिए सुरक्षा की जांच पड़ताल करते रहने के निर्देश

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे के इंडियन इंस्टीट्यूट एवं चंधासी क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालों का जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के लोगों को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। 

मौके पर दोनों अफसरों ने विशेष रूप से सभी पंडालों में CCTV कैमरे का लगवाकर उसे चालू रखने, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था के साथ-साथ पूजा पंडालों के सेफ्टी मेजर के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने आग से बचाव हेतु पूजा पंडालों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तथा नवमी और विजयदशमी मेला के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली। साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार, विद्युत व्यवस्था, मेला स्थल पर कमेटी के वॉलिंटियर की तैनाती के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा द्वय अधिकारी ने पूजा कमेटी के सदस्यों को कई निर्देश दिए। 


   
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस बल मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं का हर संभव सहयोग करेंगे ताकि वे खुशनुमा माहौल में मेला का आनंद ले सकें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो शेयर या पोस्ट करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। 

वहीं, दूसरी ओर नवरात्रि, दुर्गापूजा व दशहरा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह द्वारा कस्बा सैयदराजा में तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा  रघुराज द्वारा कस्बा धानापुर में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया।
    
   पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। पैदल गश्त के दौरान बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गयी तथा सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में अन्य राजपत्रित अधिकारी व थानों, पुलिस चौकी के प्रभारियों द्वारा थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों, चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सायं पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।